भीमताल के इन दूरस्थ गांवों में लगेंगे 14 मोबाइल टावर, इस कंपनी को मिला काम, जमीन भी चिह्नित

हल्द्वानी : भीमताल विधानसभा क्षेत्र में संचार सेवा जल्द ही दुरुस्त होने जा रही है। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्रों में जल्द ही बीएसएनएल के 14 मोबाइल टावर लगने जा रहे हैं।
इन गांवों को होगा फायदा
विधायक ने बताया कि मोबाइल टावर लगने से भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लाॅक के डालकन्या, अधोड़ा, डुंगरी, अमजड़, मिड़ार, सुवाकोट, पोखरी, ल्वाड डोबा, गौनियारो, हरीशताल, ककोड़, कौंता, पटरानी, लुगड़, चमोलीगाजा, अमदो आदि गांवों के ग्रामीणों को संचार सेवा मिल जाएगी।
विधायक कैड़ा ने कहा पूर्व में तत्कालीन सांसद भगत सिंह कोश्यारी के सहयोग से गौनियारों, ल्वाड़ डोबा व पतलोट सहित कई गांवों के लिए बीएसएनएल के मोबाइल टावर लगाए गए थे। ओखलकांडा ब्लाक के गांवों के लिए नए मोबाइल टावर स्वीकृत हैं। जल्द ही क्षेत्रीय जनता को इनका लाभ मिलने लगेगा।
ओखलकांडा के अधोड़ा, पदमपुर, सलकपार, हरीशताल, ककोड़, पटरानी, कौंता, बरहनी, कुंडल व धारी ब्लाक के अमद्यो में बीएसएनएल के अधिकारियों ने मोबाइल टावर लगाने के लिए भूमि चयनित कर ली है। जल्द ही मोबाइल टावर लगाने का काम शुरू होने जा रहा है। इससे दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के पतलोट व गौनियारो क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क फिर परेशान करने लगा है। समस्या से परेशान ग्रामीण शुक्रवार को आवास विकास स्थित बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच गए। जीएम संजय प्रसाद को ज्ञापन देकर जल्द संचार सेवा बहाल करन की मांग की।
देश में 5जी, मगर यहां फोन पर बात भी ढंग से नहीं,
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने कहा कि क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था लंबे समय से प्रभावित है। देश में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है, लेकिन उनके क्षेत्र में फोन पर बात भी ठीक से नहीं हो पाती है। इसे लेकर लोगों ने काफी नाराजगी जताई। पनेरू ने कहा कि क्षेत्र में नया मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों का ध्यान हटाने का काम किया जा रहा है। जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
जीएम प्रसाद ने लोगों की समस्या को देखते हुए क्षेत्र भ्रमण को टीम भेजने का आश्वासन दिया। इस मौके पर डूंगर मेहरा, सुंदर सिंह बर्गली, नवीन कैड़ा, मदन गोनिया, राम गोनिया, नीरज गोनिया आदि शामिल रहे।