लुधियाना को हराकर रुद्रपुर की टीम ने कटाया फाइनल का टिकट

बागेश्वर। नुमाइशखेत मैदान में फ्रेंड्स क्लब की ओर से आयोजित ऑल इंडिया नाइन ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में कार्बेट एफसी रुद्रपुर और लुधियाना एफसी पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया। मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला और रुद्रपुर की टीम ने लुधियाना की टीम मात देकर फाइनल में स्थान पक्का किया।
शुक्रवार को मैच शुरू होने के बाद से ही दोनों टीमें गोल करने का प्रयास करती रहीं लेकिन किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली। निर्धारित समय तक दोनों टीमों के गोल रहित रहने पर मैच का निर्णय पेनल्टी शूट से कराया गया। रुद्रपुर के खिलाड़ियों ने चार बार गोल पोस्ट को भेदा जबकि लुधियाना के खिलाड़ी मात्र तीन ही गोल कर सके। क्लब के सचिव कमल साह जगाती ने बताया कि शनिवार को दिल्ली और मुनस्यारी की टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच होगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डीएम अनुराधा पाल ने मैच का शुभारंभ किया। वहां पर अध्यक्ष मनोज कुमार, राजेंद्र प्रसाद, रजत कुमार, सूरज धर्मशक्तू, प्रेम कुमार, आकाश कुमार आदि थे