इंटरनेशनल ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में कोटद्वार के श्रेष्ठ नेगी ने जीता स्वर्ण
फर्स्ट माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में पदमपुर निवासी श्रेष्ठ नेगी ने स्वर्ण पदक जीता है। श्रेष्ठ की सफलता से उसके परिवार में खुशी का माहौल है। यह प्रतियोगिता काठमांडू में हुई थी।
मूल रूप से द्वारीखाल ब्लॉक के खड़ेती गांव निवासी श्रेष्ठ नेगी की मौसी श्रुति नेगी ने बताया कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में 12 व 13 नवंबर को हुई इस प्रतियोगिता के छह राउंड की सिंगल स्पर्धा में श्रेष्ठ ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व श्रेष्ठ ने ऑल इंडिया स्केटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। श्रेष्ठ ने पांच वर्ष की उम्र से स्केटिंग शुरू कर दी थी। छह वर्ष की उम्र में उन्होंने नागपुर में आयोजित इंटरनेशनल ओपन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। श्रेष्ठ वर्तमान में पीडीकेपी एकेडमी दिलाश गार्डन से प्रशिक्षण ले रहे हैं और दिल्ली में कक्षा दस में अध्ययनरत हैं। श्रेष्ठ खेल विधा में अपना कॅरिअर बनाना चाहते हैं। श्रेष्ठ के पिता विकास नेगी सीआरपीएफ में जम्मू कश्मीर के बारामूला में तैनात हैं जबकि माता शिप्रा गृहणी हैं। श्रेष्ठ की सफलता से उसके दादा मदन सिंह नेगी समेत परिवार के सभी लोग खुश हैं।