किसानों के लिए गुड न्यूज, 13वीं किस्त से पहले PM मोदी का बड़ा तोहफा, ऐसे मिलेगा लाभ
नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त से पहले किसानों को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी का बड़ा बयान सामने आया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि किसानों को सस्ती दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए इस साल 2.5 लाख करोड़ से अधिक खर्च किया जाएगा। पिछले 8 साल के दौरान लगभग 10 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं, ताकि देश के किसानों पर उर्वरकों की ऊंची वैश्विक कीमतों का बोझ न पड़े।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि केंद्र की पीएम किसान सम्मान निधि समेत ऐसी कई योजनाएं हैं, जो किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए शुरू की गई हैं।केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी है।बताते चले कि अबतक 12वीं किस्त किसानों के खाते में भेज दी गई है और जल्द ही 13 किस्त भी जारी कर दी जाएगी, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
संभावना जताई जा रही है कि जनवरी तक किसानों के खाते में 13वीं किस्त के 2000 रुपए जारी किए जा सकते है। खबर है कि दिसंबर अंत से प्रक्रिया शुरू हो सकती है और जनवरी में किसानों के खाते में 2000-2000 भेजे जा सकते है। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा नही की गई है। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक और ई केवायसी होना चाहिए वरना खाते में 13वीं किस्त का पैसा नहीं आएगा।किसान पीएम किसान पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर अपडेट भी चेक करते रहे।