Sat. May 24th, 2025

पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव के परिणाम घोषित

बागेश्वर। ब्लॉक स्तरीय सीमांत पर्वतीय बाल वैज्ञानिक महोत्सव के तहत हुई प्रतियोगिता के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में चांदनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पंत के निर्देश पर इनका आयोजन किया गया।

विज्ञान प्रश्नोत्तरी में कल्पना आर्या ने द्वितीय और योेगेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता गायन अंग्रेेजी के जूनियर वर्ग में वंदना गोस्वामी ने प्रथम, दीक्षा उपाध्याय ने द्वितीय और संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता गायन हिंदी के सीनियर वर्ग में हिमांशु ने प्रथम, नेहा द्वितीय और योगिता उप्रेती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कविता गायन हिंदी के जूनियर वर्ग में दीक्षा ने प्रथम, तानिया ने द्वितीय और साक्षी मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग मेें योगिता उप्रेती ने प्रथम, किरन थापा द्वितीय और मोहित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में ललित पांडा ने प्रथम, साहिल कुमार ने द्वितीय स्थान और प्रियांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नाटक प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में नवोदय विद्यालय बहुली ने प्रथम और इंटर कॉलेज पंतक्वैराली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जूनियर वर्ग में इंटर कॉलेज पंतक्वैराली ने प्रथम और नवोदय विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चयनित प्रतिभागी 15 नवंबर को जीआईसी बागेश्वर में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *