मैक्स अस्पताल ने शुरू की रोबोटिक सर्जरी, पारंपरिक सर्जरी की तुलना में मरीज तेजी से होता है ठीक

देहरादून: मैक्स अस्पताल में चिकित्सा विज्ञान की उन्नत एवं आधुनिक तकनीकों में से एक दि विन्सी एक्स सर्जिकल रोबोट तकनीक लांच की गई है। यह तकनीक चिकित्सकों को बेहद सटीकता के साथ जटिल सर्जरी करने में मदद करती है। जनरल सर्जरी, आंकोलाजी, यूरोलाजी, मिनिमल एक्सेस, बेरिएट्रिक, गायनोकोलाजी आदि की सर्जरी में इसका उपयोग किया जाता है। मैक्स अस्पताल में इस तकनीक से एक मरीज की सफल सर्जरी भी की गई है।
अस्पताल के कंसलटेंट यूरोलाजी व यूरो आन्कोलाजी सर्जन डा. दीपक गर्ग ने राजपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी शुरू की जा चुकी है। रोबोट असिस्टेड सर्जरी न्यूनतम इनवेसिव है, इसलिए मरीज पारंपरिक सर्जरी की तुलना में तेजी से ठीक हो जाते हैं और अस्पताल में ठहरने की अवधि भी कम हो जाती है। इस तकनीक में विन्सी एक्स रोबोट से लैब सर्जन कंप्यूटर निर्देशित आर्वती व थ्री-डी विजुलाइजेशन का उपयोग कर जटिल से जटिल सर्जरी को आसानी से कर लेते हैं।
मिनिमल एक्सेस सर्जरी के निदेशक डा. गुरु प्रसाद पैन्यूली ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी सर्जनों को मरीज के शरीर के प्रभावित कठिन भाग तक पहुंचने में मदद करता है। इस तकनीक में बड़े चीरे के स्थान पर छोटे चीरे लगाए जाते हैं। सर्जन आधुनिक उपकरणों का उपयोग कर न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी कर सकते हैं, जिन्हें वे कंसोल के माध्यम से देख सकते हैं।
बताया कि रोबोटिक सर्जरी को न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी में गोल्ड स्टैंडर्ड प्राप्त है। अस्पताल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट डा. सदीप सिंह तंवर ने बताया कि हर अंतराल बाद अस्पताल को चिकित्सा विज्ञान की नवीनतम व आधुनिक तकनीकों से जोड़ा जा रहा है। नवीन तकनीक से जहां चिकित्सकों की क्षमता बढ़ रही है, वहीं मरीजों को भी इसका बेहतर लाभ मिल रहा है। इस दौरान डा. मयंक नौटियाल आदि उपस्थित रहे।