वीकेंड पर फिर जाम में उलझा ट्रैफिक, परेशान रहे लोग
वीकेंड पर रविवार को ऋषिकेश में ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। वीकेंड पर तीर्थनगरी में पर्यटकों के आगमन से सड़कों पर वाहनों का दबाव ज्यादा रहा। इससे लोगों को जाम से जूझना पड़ा।
वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ऋषिकेश में जाम लगना आम बात हो गई है। वीकेंड पर यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। रविवार को भी यहां दिल्ली, हरियाणा व अन्य राज्यों से बड़ी तादाद में पर्यटक आए। इससे क्षेत्र की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। रविवार को हाईवे पर श्यामपुर रेलवे फाटक, हरिद्वार रोड स्थित कोयल घाटी, दून तिराहे, चंद्रभागा पुल पर जाम का झाम रहा। वहीं, मुनिकीरेती में कैलाश गेट, तपोवन बाईपास मार्ग और तपोवन में भी वाहनों के बढ़ते दबाव से जाम की स्थिति बनी रही। मुनिकीरेती से तपोवन तक पहुंचने में लोगों को करीब आधे घंटे का अधिक समय लगा। हालांकि पुलिस और होमगार्ड के जवान चौक चौराहों पर नजर आए। लेकिन दिनभर जाम से निजात नहीं मिल पाई। ऋषिकेश के सीओ डीसी ढौंडियाल ने कहा कि वीकेंड पर सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। सभी जगह पुलिस कर्मी तैनात किए गए। लेकिन वाहन बढ़ने से कई बार जाम की स्थिति बन जा रही है