समाज कल्याण मंत्री बोले- सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को मिलेगा लैपटाप, समस्या का समय पर होगा निस्तारण
देहरादून : सहायक समाज कल्याण अधिकारियों की मूलभूत जरूरतों को पूरा किया जाएगा। अधिकारियों के कार्यों में गति आए इसके लिए उन्हें लैपटाप दिया जाएगा। ये बातें समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास ने शनिवार को देहरादून में सहायक समाज कल्याण अधिकारी संगठन के पहले महाधिवेशन में कहीं।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया महाधिवेशन
तहसील चौक स्थित जिला पंचायत सभागार में आयोजित महाधिवेशन की मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास ने दीप जलाकर शुरुआत की। मंत्री ने कहा अधिकारियों की जो भी समस्या होंगी, उसका निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान संगठन की ओर से विकासखंड में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के अधीनस्थ सहायक कंप्यूटर आपरेटर दिए जाने, विकासखंड में ढांचे का पुनर्गठन करने के साथ ही समाज कल्याण विभाग को पृथक शाखा के रूप में संचालित करने, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी के पदों में वृद्धि एवं वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की।
इसके अलावा संगठन ने जनसुनवाई के लिए अतिरिक्त कक्ष उपलब्ध कराने, समस्या के समाधान के लिए प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित करने, रिक्त चल रहे सहायक समाज कल्याण अधिकारियों के पदों को भरने समेत विभिन्न मांगों का पत्र भी मंत्री के समक्ष रखा। इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी गोरधन सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड अरुण पांडे एवं महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, उत्तराखंड अनुसूजाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा आदि मौजूद रहे।
महाधिवेशन के दौरान सहायक समाज कल्याण अधिकारी संगठन उत्तराखंड की पहली कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें मीनाक्षी उपाध्याय को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष, गणेश सिंह मेहर को महामंत्री, नम्रता गौड़ को उपाध्यक्ष, किशन चौहान को संरक्षक व संदीप सिंह को सर्वसहमित से संप्रेक्षक चुना ग