कुमराड़ा का निखिल तैराकी में करेगा उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
विकासखंड चिन्यालीसौड़ के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुमराड़ा का छात्र निखिल तैराकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगा। निखिल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
हल्द्वानी में राज्यस्तरीय शीतकालीन तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। 14 नवंबर को आयोजित एक दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य भर के विद्यालयी तैराकों ने हिस्सा लिया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुमराड़ा के कक्षा 8 के छात्र निखिल सिंह ने 50 व 100 मीटर की तैराकी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निखिल अब राष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पदमेंद्र सकलानी समेत विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है