Sat. May 17th, 2025

बाल दिवस पर विशेष भोज के साथ बच्चों को किया सम्मानित, कुर्सी, चम्मच, जलेबी दौड़ आयोजित

पौड़ी, विकासखंड पाबौ के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिंठाली में बाल दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान जहां कुर्सी, चम्मच, जलेबी दौड़ आयोजित कर अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन भी किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक भगत सिंह रौतेला ने की।

इस दौरान बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर बाल दिवस को खास बना दिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा चित्रकला, कविता पाठ व रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया

आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें काफी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण भी शामिल हुए। बाद में विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रदीप रावत की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार व विशेष भोज की व्यवस्था भी की गई। इतना ही नहीं, दगड्डा समूह से जुड़ी दीपिका डंगवाल की ओर से उपलब्ध कराए ट्रैक सूट भी बच्चों को वितरित किए गए।

इस मौके पर प्रधानाचार्य सतीश सिंह, गिंठाली की ग्राम प्रधान उर्मिला देवी, प्रदीप रावत, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रीना देवी, ऊषा देवी आदि शामिल रहे। संचालन चंद्र किशोर राणा ने किया। दूसरी ओर विकासखंड पोखड़ा के पब्लिक इंटर कालेज लियाखाल में भी बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।

भोज में बच्चों को चैसू भात के अलावा, रायता, गुलाब जामुन, गथवाणी, आलू पनीर गोभी आदि उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य सुनीता रावत पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल सिंह रावत, विपिन गुसांई, नरेंद्र रावत, संजय सिंह, गिरीश ढौंडियाल, रीना देवी, बलवीर रावत आदि शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *