Tue. Apr 29th, 2025

भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, गुप्टिल-बोल्ट को बाहर किया

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का एलान हो गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सीनियर ओपनर मार्टिन गुप्टिल और दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को टीम से बाहर कर दिया है। वहीं, उनकी जगह फिन एलेन ही अब दोनों फॉर्मेट में टीम के लिए ओपनिंग करते दिखेंगे। भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 18 नवंबर से हो रही है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दोनों सीरीज के लिए 13-13 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है। केन विलियम्स दोनों टीमों की कप्तानी करते दिखेंगे। वहीं, टीम बुधवार को ट्रेनिंग के लिए वेलिंग्टन पहुंच जाएगी। 23 साल के युवा ओपनर एलेन ने अब तक 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय और आठ वनडे मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने पांच अर्धशतक और एक शतक लगाया है। एलेन को जगह मिलने से गुप्टिल टीम से बाहर हो गए। एलेन हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे।
वहीं, बोल्ट का बाहर होना हैरान करने वाला है, क्योंकि यह पेसर न्यूजीलैंड के कंडीशन में अपनी पेस और स्विंग से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है। टिम साउदी टी20 और वनडे दोनों सीरीज में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, एडम मिल्ने और मैट हेनरी (सिर्फ वनडे) को भी टीम में जगह मिली है। मिल्ने 2017 के बाद पहली बार वनडे खेलते दिखेंगे। हालांकि, वह टी20 खेलते रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान-बांग्लादेश के खिलाफ ट्राइ सीरीज और पिछले टी20 वर्ल्ड कप में वह न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि बोल्ट और गुप्टिल के अनुभव को छोड़ना कभी आसान नहीं था, लेकिन टीम को आगे देखना था। स्टीड ने कहा- जब बोल्ट ने अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुबंध से बाहर निकलने का विकल्प चुना, तो हमने संकेत दिया कि केंद्रीय या घरेलू अनुबंध वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यहां ऐसा ही हुआ है। हम सभी बोल्ट की विश्व स्तरीय क्षमता से अवगत हैं, लेकिन इस बार आगे के टूर्नामेंट्स को देखते हुए हम दूसरों को अवसर और अनुभव देना चाहते हैं। व्हाइट-बॉल क्रिकेट में शीर्ष क्रम में फिन एलेन के उभरने और सफलता का मतलब है कि मार्टिन गुप्टिल को बाहर होना होगा।
स्टीड ने कहा- 50 ओवर के विश्व कप में एक साल से भी कम समय बचा है। हम फिन को वनडे का अनुभव हासिल करने का हर मौका देने के इच्छुक हैं। खासकर भारत जैसे क्वालिटी टीम के खिलाफ। उन दोनों खिलाड़ियों के लिए संदेश यह है कि आगे बहुत सारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और निश्चित रूप से उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *