बागेश्वर। जिला कार्यालय सभागार में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें 14 शिकायतें दर्ज की गईं। डीएम अनुराधा पाल ने लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने मातहतों को निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता को दोबारा अपनी परेशानी लेकर आने को मजबूर न होना पड़े।
जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 14 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। प्रकाश चंद्र ने आवास की मांग की। उमेश टाकुली ने मंडलसेरा बाईपास में सड़क पर बने गड्ढों का भरान करने और सड़क में जमा मलबा हटाने की मांग की। जलागम में कार्यरत नवीन सिंह ने जलागम प्रोजेक्ट समाप्त होने की बात करते हुए कृषि विभाग में समायोजित करने की बात कही।
खीम सिंह ने गांव की खुली बैठकों में अनियमितता की शिकायत की। नैन राम ने अनर्सा सड़क कटान के दौरान काटी गई भूमि का मुआवजा दिलाने, पूरन सिंह ने कौसानी इंका से 2019 में इंटर पास करने वाली बालिकाओं को कन्याधन का लाभ दिलाने, विजय कुमार ने चौगांवछीना सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण आवासीय मकान को खतरा होने की बात कही। वहां पर सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा, एसडीएम हरगिरि आदि थे।