Sat. May 17th, 2025

टिहरी के नाम रहा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच

20वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच टिहरी के नाम रहा। प्रतियोगिता में 10 जनपदों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का समापन 16 नवंबर को होगा। बारिश के बावजूद भी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में करीब 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को आजाद मैदान में 20वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। प्रतियोगिता अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग में आयोजित की जा रही है। मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां खेल, कला आदि क्षेत्रों में प्रतिभाओं की भरमार है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के तहत खेलने के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच (अंडर-19) टिहरी व बागेश्वर जनपद की टीमों के बीच खेला गया। इसमें टिहरी की टीम विजयी रही। दिन का दूसरा मैच उत्तरकाशी व अल्मोड़ा के बीच खेला गया। इसमें उत्तरकाशी की टीम विजयी रही। तीसरा मैच नैनीताल व बागेश्वर के बीच खेला गया जिसमें नैनीताल की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता के दौरान पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, सभासद सविता भट़्ट, महावीर चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला, जिला खेल समन्वयक उत्तम नेगी, अवतार चौहान, राजवीर रांगड़ आदि मौजूद रहे।
इन टीमों ने नहीं लिया हिस्सा
अंडर-14 व 17 में चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी अल्मोड़ा की टीमें प्रतिभाग नहीं कर रही हैं। अंडर-19 में चंपावत, पौड़ी व पिथौरागढ़ जनपद की टीमें प्रतिभाग नहीं कर रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *