Sat. May 17th, 2025

पिथौरागढ़ शरदोत्सव की स्टार नाइट में खुशी जोशी और गोविंद दिगारी की प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब नचाया

पिथौरागढ़। देव सिंह खेल मैदान में शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी लगी है। इसकी स्टार नाइट में कुमाऊंनी लोकगायक खुशी जोशी दिगारी और गोविंद दिगारी ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब नचाया। दोनों की प्रस्तुति पर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत समेत कई दर्शकों ने नृत्य किया।

नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष तपन रावत, उपाध्यक्ष अजय रावत, महिला उपाध्यक्ष दीप्ति बिष्ट, महासचिव रोहित चौहान, संयुक्त सचिव हरीश धामी, कोषाध्यक्ष मुकेश महर ने रविवार रात के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। अध्यक्ष तपन रावत ने कहा कि उत्सवों के माध्यम से लोगों को अपने क्षेत्र की संस्कृति के साथ ही अन्य राज्यों की संस्कृति को करीब से जानने का मौका मिलता है।

स्टार नाइट में कुमाऊंनी लोकगायक गोविंद दिगारी ने पहाड़ छुटीग्यो, फुल्क्या पतौली, लाली हो लाली, सोचेंगे तुम्हें, दिल का आलम आदि गीत सुनाए जबकि खुशी ने घास काटूलो, अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में, रंगिलि बिंदी घाघरि काई समेत कई गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। इससे पूर्व लोकगायक रमेश जगरिया, प्रकाश रावत, नारायण सोराड़ी ने सुंदर खेल, ठुलखेल, झोड़ा-चांचरी से लोगों का मनोरंजन किया। ट्राइटन लेवेनियर स्कूल भड़कटिया, विजडम नर्सरी एंड स्कूल, एशियन एकेडमी टकाना, एशियन एकेडमी रई के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
गायन में मयंक, मलय, पीयूष प्रथम
पिथौरागढ़। शरदोत्सव में जूनियर, सब जूनियर, सीनियर वर्ग में एकल गायन प्रतियोगिता हुई। सब जूनियर वर्ग में एशियन एकेडमी के मयंक भट्ट, जूनियर वर्ग में एशियन एकेडमी के मलय आर्या, सीनियर वर्ग में एसडीएस के पीयूष धामी प्रथम रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *