Thu. May 15th, 2025

फीफा विश्वकप 2022: सिर्फ नेमार के भरोसे छठा विश्व कप जीतने का सपना नहीं देख रहा ब्राजील, इन खिलाड़ियों से भी उम्मीद

फीफा विश्वकप के लिए सभी 32 टीमों ने कड़ी तैयारियां की हैं। कतर में 20 नवंबर से पांच शहरों के आठ स्थलों पर होने वाले फुटबाल महाकुंभ के लिए पांच बार चैंपियन रह चुकी ब्राजील, अर्जेंटीना, गत चैंपियन फ्रांस

और पुर्तगाल किस का पलड़ा भारी है। इंग्लैंड टीम को तो 56 साल से दूसरे विश्वकप खिताब का इंतजार है। हर बार की तरह ब्राजील एक बार फिर बड़े दावेदारों में शामिल है। पेरिस सेंट जर्मेन क्लब से खेलने वाले तीस साल के नेमार

हालांकि अच्छी लय में हैं लेकिन इस बार ब्राजील चार साल पहले की तरह अकेले नेमार के भरोसे नहीं उतर रही। कोच टिटे के पास युवा विनसियस जूनियर, रिचार्लिसन और राफिन्हा भी हैं। विश्वकप क्वालिफाइंग में दोनों छोरों पर विनसियस और राफिन्हा को रखा गया था। ब्राजील को ग्रुप जी में सर्बिया, स्विट्जरलैंड और कैमरून के साथ रख गया है। टिटे विश्वकप के बाद कोचिंग का दायित्व छोड़ने वाले हैं, ऐसे में वह कोई कोर-कसर नहीं रखना चाहेंगे और कड़े निर्णयों से भी पीछे नहीं हटेंगे। ।

पिछली बार रूस में हुए विश्वकप में कोच ने गैब्रिएल को शुरुआत से ही मैच में उतारा था लेकिन वह पांच मैचों में कोई गोल नहीं कर सके थे। इस कोच की रणनीति को कई खिलाड़ियों बाद में स्थानापन्न के रूप में उतारने की भी

रहेंगी। कैसमिरो और फ्रेड का अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ सत्र ज्यादा बढ़िया नहीं रहा, ऐसे में फैबिनो और ब्रूनो उनकी भूमिका में आ सकते हैं। जरूरत पड़ी या कोच को ऐसा लगा कि नेमार और विनसियस भी बेहतर नहीं

कर रहे तो उन्हें भी स्थानापन्न किया जा सकता है।  दाएं छोर पर डेनिलो के रहने की उम्मीद है। अन्य विकल्प 39 साल के दानी अल्वेस हैं। अल्वेस चोटिल होने के कारण पिछली बार रूस में हुए विश्वकप में नहीं खेल सके थे। थियागो सिल्वा सेंट्रल डिफेंडर हो सकते हैं। लेफ्ट बैक के रूप में एलेक्स सेंड्रो रेस में आगे हैं। वैसे एलेक्स टेलेस भी हैं।

पेले के रिकॉर्ड से दो गोल पीछे हैं नेमार 
नेमार ने ब्राजील के लिए 121 मैचों में 75 गोल दागे हैं। वह दिग्गज पेले के 77 गोल से सिर्फ दो गोल पीछे हैं। अग्रिम पंक्ति में नेमार के अलावा रिचार्लिसन, गैब्रिएल जीसस और रोबर्टों फिरमिनो हैं। टोटेनहैम हॉटस्पर क्लब के रिचार्लिसन की पिंडलियों में अभी चोट भी है लेकिन इस खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्णिम जीत के अलावा क्वालिफाइंग मैचों में भी छह गोल कर अच्छा प्रदर्शन किया था। वैसे अभी उनकी पिंडलियों में भी चोट है। देखना होगा कि वह चोट से कितना उबर पाए हैं। इसके अलावा जीसस भी हैं जो इस सीजन में इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सेनल के लिए अच्छा करते रहे हैं।

ब्राजील ने 1958, 1962, 1970, 1994 और 2002 विश्वकप खिताब जीता है। यह टीम आखिरी बार 20 साल पहले फीफा चैंपियन बनी थी। पिछले विश्व कप में यह टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची और छठे स्थान पर रही थी। टीम के कोच टिटे का कहना है “हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी लेकिन सबको एक साथ शुरुआत में तो नहीं उतारा जा सकता। हम कुछ को स्थानापन्न के रूप में बाद में भी उतार सकते हैं।”

ब्राजील की 26 सदस्यीय टीम:
गोलकीपर: 
एलिसन, एडर्सन, वेवर्टन (पाल्मेरास)।
डिफेंडर: ब्रेमर, एडर मिलिटाओ,  मार्क्विनहोस, थियागो सिल्वा, डैनिलो, दानी अल्वेस , एलेक्स सैंड्रो, एलेक्स टेल्स।
मिडफील्डर: ब्रूनो गुइमारेस, कासेमिरो, एवर्टन रिबेरो, फैबिन्हो, फ्रेड, लुकास पिक्वेटा।
फॉरवर्ड: एंटनी, गेब्रियल जीसस, गेब्रियल मार्टिनेली, नेमार जूनियर, पेड्रो, राफिन्हो, रिचार्लिसन, रोड्रिगो, विनसियस जूनियर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *