बिड़ला परिसर में कल दोपहर तक ही बनेंगे परिचय पत्र
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में 16 नवंबर को दोपहर एक बजे तक ही परिचयपत्र बनाए जा सकेंगे। इसके बाद मुहर मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय मेें जमा हो जाएगी। जिन छात्रों के आईडी कार्ड पर नियंता की मुहर व हस्ताक्षर नहीं होंगे वो मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे।
गढ़वाल विश्वविद्यालय में 17 नवंबर को छात्रसंघ चुनाव हैं। इसके मद्देनजर बिड़ला परिसर में नियंता मंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्नातक/स्नातकोत्तर/व्यवसायिक छात्र-छात्राओं एवं शोध छात्रों के परिचय पत्रों के संबंध में निर्णय लिया गया। मुख्य नियंता प्रो. भानु प्रसाद नैथानी ने कहा कि सभी पंजीकृत छात्र-छात्राएं बुधवार एक बजे तक आवश्यक रूप से परिचय पत्र बनवा लें।
इसके पश्चात नियंता मंडल का कोई भी सदस्य परिचय पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करेगा। एक बजे के बाद नियंता की मुहर सीलबंद कर मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंप दी जाएगी। जिन छात्रों के परिचय पत्र में मुहर और हस्ताक्षर नहीं होंगे, वह वोट नहीं डाल पाएंगे। बिना परिचय पत्र के परिसर के भीतर भी प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इस मौके पर उप नियंता डॉ. एससी सती, डॉ. डीके राणा, डॉ. एमएस सती, डॉ. मनीषा निगम, डॉ. मुनेश कुमार, डॉ. हिमशिखा और सुरक्षा अधिकारी हेम चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे