रणवीर बने मिस्टर पिथौरागढ़, देवराज मैन्स फिजिक चैंपियन

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से मिस्टर पिथौरागढ़ बॉडी बिल्डिंग और मेंस फिजिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 50 से अधिक बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया।
रामलीला मैदान सदर में बलराज एसोसिएट्स माइंस एंड मिनरल बागेश्वर के सहयोग से आयोजित मिस्टर पिथौरागढ़ बॉडी बिल्डिंग और मेंस फिजिक प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मयूख महर और विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने किया। मुख्य अतिथि विधायक महर ने युवाओं में नशाखोरी पर चिंता जताई।
मिस्टर पिथौरागढ़ बॉडी बिल्डिंग का खिताब कांस्टेबल रणवीर कंबोज को मिला जबकि मेंस फिजिक के विजेता देवराज भंडारी बने। दोनों को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रदीप कापड़ी, मोहन बिष्ट, भैरव कापड़ी निर्णायक रहे। कांस्टेबल रणवीर, देवराज बुल्स जिम में कोच अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर दीवान सिंह खोलिया से बॉडी बिल्डिंग की बारीकियां सीख रहे हैं। वहां अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर दीवान सिंह खोलिया ने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया। इस मौके पर अध्यक्ष बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन हेमराज सिंह बिष्ट, सचिव विक्रम गिरी, सूरी सामंत, नितिन मारकाना, दीपक लुंठी, टिक्कू महर आदि रहे।