Sat. May 17th, 2025

20वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, उद्घाटन मुकाबले में टिहरी ने बागेश्वर को हराया

उत्तरकाशी : 20वीं राज्य स्तरीय कबड्डी विद्यालयी बालिका प्रतियोगिता का आगाज उत्तरकाशी रामलीला मैदान में हुआ है। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में अंडर 19 वर्ग में टिहरी गढ़वाल की टीम ने बागेश्वर की टीम को हराया। टिहरी की टीम ने 38 अंक और बागेश्वर की टीम ने 21 अंक प्राप्त किए। अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग यह प्रतियोगिता 16 नवंबर तक चलेगी।

उत्तरकाशी की टीम ने अल्मोड़ा को हराया

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। अंडर 19 वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला उत्तरकाशी और अल्मोड़ा की टीम के बीच हुआ। यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। उत्तरकाशी की टीम ने 19 और अल्मोड़ा की टीम ने 18 अंक प्राप्त किए। उत्तरकाशी की टीम ने अल्मोड़ा की टीम को हराया। उत्तरकाशी टीम की कैप्टन अंजलि ने खेल का शानदार प्रदर्शन दिखाया।

नैनीताल ने बागेश्वर की टीम को हराया

गत 11 नवंबर को अंजलि के पिता की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई है। जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने अंजलि को 2100 रुपये की धनराशि देकर प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के तीसरे मैच में नैनीताल ने बागेश्वर की टीम को हराया। अंडर 19 वर्ग से बागेश्वर की टीम बाहर हो चुकी है। जबकि चौथे मैच में देहरादून की टीम ने चमोली की टीम को हराया। देहरादून की टीम ने 24 और चमोली की टीम ने 22 अंक प्राप्त किए। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने विभिन्न जनपदों से आयी बालिकाओं के भोजन व्यवस्था के लिए 25 हजार रुपये दि

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, प्रधानाचार्य विजेंद्र राणा, जिला क्रीड़ा समन्वयक उत्तम नेगी, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अतोल सिंह महर, जिला मंत्री बलंवत सिंह असवाल, अवतार सिंह चौहान, राजवीर सिंह रांगड़, मुकेश गुंसाई, अमीरचंद रमोला, गिरीश असवाल, दिनेशचंद रमोला, शूरवीर सिंह मार्तोलिया, गोविंद सिंह राणा, जयचंद रावत, जनक सिंह चौहान आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *