Thu. May 15th, 2025

फीफा वर्ल्ड कप 2022: क्रिकेटरों पर चढ़ा फुटबॉल का फीवर, अश्विन करेंगे इस टीम को सपोर्ट तो रोनाल्डो

नई दिल्ली,  20 नवंबर से कतर में फुटबॉल के वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। इसको लेकर स्पोर्ट्स फैंस में गजब का उत्साह देखा जा रहा है न केवल फैंस बल्कि क्रिकेटर भी इस फीवर से अछूते नहीं रहना चाहते हैं। यही कारण है कि क्रिकेटर अपने पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने को लेकर एक्साइटेड हैं।

स्पेन को सपोर्ट करेंगे रविचंद्रन अश्विन

भारतीय ऑफ स्पिनर और हाल में हुए टी20 वर्ल्ड कप टीम में भारतीय टीम के सदस्य रविचंद्रन अश्विन स्पेन की टीम को एक्शन में देखना चाहते हैं क्योंकि वह इस टीम के बड़े प्रशंसक हैं। स्पेन के अलावा अश्विन फ्रांस के खिलाड़ी काइलन एमबापे को पसंद करते हैं और उन्हें खेलते देखना चाहते हैं

अश्विन ने कहा, “मैं हमेशा स्पेन का प्रशंसक रहा हूं। मुझे यह नहीं पता कि वे इस साल कैसा प्रदर्शन करेंगे लेकिन इतना तय है कि मुझे स्पेन के मैचों का इंतजार है। अन्य टीमों ने भी अपने खेल के स्तर को उठाया है और पिछला वर्ल्ड कप शानदार रहा था।”

ऑफ स्पिनर ने कहा,”मुझे पिछली बार काइलन एमबापे को देखकर मजा आया था। मैं वर्ल्ड कप में कुछ नए खिलाड़ियों को लेकर भी खासा उत्साहित हूं

रोनाल्डो के प्रशंसक हैं प्रज्ञान ओझा

प्रज्ञान ओझा तो अश्विन से एक स्टेप बड़े वाले फैन हैं और वर्ल्ड कप देखने कतर जाने की योजना बना रहे हैं। उन्हें पुर्तगाल और उरुग्वे के बीच मैच का इंतजार है जहां वह करिश्माई फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक्शन में देखना चाहते हैं।

ओझा ने कहा, “हाँ , मैं फीफा वर्ल्ड कप देखने कतर जा रहा हूं। मैं पुर्तगाल और उरुग्वे का मैच देखूंगा। इसके पीछे एक कारण रोनाल्डो हैं। ऐसा नहीं कि मैं कोई बड़ा प्रशंसक हूं लेकिन मैं उन्हें अपनी आंखों के सामने खेलता देखना चाहता हूं।” फीफा वर्ल्ड कप में फाइनलिस्ट के तौर पर ओझा अर्जेंटीना और पुर्तगाल को देखना चाहते हैं जिससे कि उन्हें लियोनल मैसी और रोनाल्डो का मुकाबला देखने को मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *