Mon. Apr 28th, 2025

चेन्नई में नए कप्तान के सवाल पर पूर्व क्रिकेटर बोले- जब तक धोनी हैं कोई और कप्तान न

आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया है। अब सभी टीमें 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम तैयार करेंगी। चेन्नई की टीम ने सभी को हैरान करते हुए रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में बरकरार रखा है। ऐसा माना जा रहा था कि चेन्नई और जडेजा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और इस बार चेन्नई की टीम जडेजा को रिटेन नहीं करेगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और जडेजा अभी भी टीम का हिस्सा हैं।

जडेजा और धोनी दोनों चेन्नई की टीम में हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि टीम की कप्तानी कौन करेगा। क्या जडेजा पर फिर से भरोसा जताया जाएगा या धोनी ही टीम की कमान संभालेंगे। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओज्ञा का कहना है कि जब तक महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की टीम के लिए खेल रहे हैं, तब तक कोई और खिलाड़ी टीम का कप्तान नहीं बन सकता।

ओज्ञा ने कहा “जब तक एमएस धोनी खेल रहे हैं, कोई अलग कप्तान नहीं हो सकता। यह पिछले साल और अधिक स्पष्ट हो गया। अगर आपने मुझसे एक साल पहले ये सवाल पूछा होता तो मेरा जवाब अलग होता। शायद केन विलियम्सन अगले कप्तान होते, लेकिन मुझे सीएसके के बारे में जो कुछ भी पता है, अगर यह एमएस धोनी का आखिरी साल है, तो वे कप्तानी किसी ऐसे व्यक्ति को सौंपना चाहेंगे जो अगले पांच से छह साल के लिए यह भूमिना निभाए और टीम में स्थिरता लेकर आए। सीएसके एक ऐसी टीम है जो बहुत सारे बदलावों में विश्वास नहीं करती है और इसलिए वह एक दीर्घकालिक कप्तान की तलाश करेगी। चेन्नई एक ब्लू-चिप (भरोसेमंद) टीम की तरह है न कि एक दिन की ट्रेडिंग वाली टीम की तरह।

2022 में क्या हुआ था?
आईपीएल 2022 में धोनी ने अचानक कप्तानी छोड़ने का एलान किया था और रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी गई थी। हालांकि, बतौर कप्तान जडेजा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। कप्तान रहते हुए वह गेंद और बल्ले के साथ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और धोनी ने फिर से टीम की कमान संभाली। इसके बाद जडेजा कई मैच नहीं खेले। ऐसा कहा गया कि वह चोटिल हैं, इसलिए नहीं खेल रहे हैं। जडेजा ने इसके बाद चेन्नई से जुड़े कई पोस्ट भी डिलीट किए। इसके बाद माना जा रहा था कि सीएसके और जडेजा के बीच अनबन है और अगले साल वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *