Sat. Nov 23rd, 2024

पदोन्नति:पटवारी के पदोन्नति व स्थानांतरण होने पर ग्रामीणों ने दी विदाई

जैसलमेर ग्राम पंचायत बडोड़ागांव में लंबे अंतराल के बाद नियमित रुप से सेवाएं देने वाले पटवारी हरिराम विश्नोई के तीन साल से ज्यादा समय तक पदस्थापित रहने के बाद भूअभिलेख के पद पर पदोन्नति होकर अपने गृह जिले में स्थानांतरण होने पर ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत भवन में सम्मान समारोह आयोजित कर पटवारी विश्नोई को विदाई दी गई। राजीव गांधी सेवा केंद्र में ग्राम सहकारी समिति के अध्यक्ष बूलसिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कंवराजसिंह, रिटायर्ड कैप्टन प्रयागसिंह, रिटायर तहसीलदार गेंमरसिंहसिंह व कंवराजसिंह व बैंक कर्मचारी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष शैतानसिंह सहित ग्रामीणों ने पटवारी का साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान पटवारी हरिराम विश्नोई ने बताया कि जिले के सर्वाधिक शिक्षित गांवों में शुमार बडोड़ागांव अब राजस्व विभाग के फील्ड कार्मिकों की पसंदीदा जगह बन चुका है। इस गांव को जिले में सेना, पुलिस, राजस्व व शिक्षा में सर्वाधिक कर्मचारी देने वाले गांव के रुप में जाना जाता है एवं पिछले कई सालों से शिक्षा के क्षेत्र में भी कई आयाम स्थापित किए है। विदाई समारोह में प्रधानाचार्य एवं पीईईओ मगसिंह भाटी ने कोरोना काल में राजस्व विभाग व पटवारी हरिराम विश्नोई द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की। वहीं सहकारी समिति के अध्यक्ष बूलसिंह ने इस अवसर पर ग्रामीणों की तरफ से पटवारी के स्थानांतरण पर शुभकामनाएं व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *