प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021:आवेदन शीघ्र जमा करवाने के निर्देश
जैसलमेर प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के अंतर्गत न्यास के समस्त राजस्व ग्रामों में न्यास द्वारा विगत 20 सितंबर से 11 नवंबर तक की अवधि में कैम्पों का आयोजन किया गया। नगर विकास न्यास की सचिव सुनीता चौधरी ने बताया कि इस संबंध में आगामी 21 से 25 नवंबर तक की अवधि के लिए आवेदकों से पूर्ण आवेदन प्राप्त कर जांच एवं अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे 21 से 25 नवंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक अपने पूर्ण आवेदन न्यास कार्यालय में जमा करवाया जाना सुनिश्चित कराएं।