फीफा विश्व कप 2022: मेसी ने बताया उनकी टीम के चैंपियन बनने में कौन है सबसे बड़ी बाधा

दोहा, अर्जेंटीना के खिलाड़ी लियोन मेसी का कहना है कि ब्राजील, फ्रांस और इंग्लैंड उनके फीफा विश्व कप ट्राफी जीतने का सपना पूरा करने में सबसे बड़ा रोड़ा हैं और ये टीमें अर्जेंटीना के लिए खतरा हो सकती हैं। 35 वर्षीय मेसी पर कतर में होने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट में अपनी टीम को जीत दिलाने का जिम्मा रहेगा।
मेसी ने दक्षिण अमेरिकी महासंघ कानमेबोल से कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछें कि हमारी टीम के अलावा किसका पलड़ा भारी है तो मुझे लगता है कि ब्राजील, फ्रांस और इंग्लैंड अन्य टीमों के मुकाबले थोड़ी मजबूत है, लेकिन विश्व कप काफी कठिन होता है और यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है।’ अर्जेंटीना 2014 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे अतिरिक्त समय में जर्मनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस टीम में मेसी भी शामिल थे। कोपा अमेरिका की विजेता अर्जेंटीना 35 मैचों अजेय है।
माना जा रहा है कि यह मेसी का आखिरी विश्व कप हो सकता है, ऐसे में टीम और मेसी दोनों हर हाल में इस बार ट्राफी अपने नाम करना चाहेंगे। मेसी ने कहा, ‘हम काफी उत्साहित हैं और हमारी टीम बेहतर है, लेकिन हम लोग धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहते हैं। हमें आशा है कि हमारी टीम विश्व कप की शुरुआत आशानुरुप करेगी। हम जितना समय पिच पर बिताएंगे और खेलेंगे, उतना एक दूसरे को समझेंगे।’ अर्जेंटीना ग्रुप-सी में अपने अभियान की शुरुआत सऊदी अरब के विरुद्ध करेगा।