Fri. May 16th, 2025

बाल दिवस पर बच्चों ले खाद्य सामग्री के स्टाल लगाए

मदकोट/पिथौरागढ़। सर्जन डे केयर एंड प्ले स्कूल में बाल दिवस सप्ताह पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों के बीच जलेबी दौड़, बैलून रेस आदि प्रतियोगिता कराई गई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वामी विवेकानंद, जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी समेत कई महान हस्तियों का वेश धरा। भाव्या मित्तल, रियांश पुनेठा, लक्ष्मी वर्मा, वेदांत टोलिया, दिवित सिंह, द्विज पुनेठा आदि ने सराहनीय प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य किरन गड़कोटी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ में बच्चों ने स्थानीय फल, सब्जी, दाल के साथ ही अपने हाथों से बनी जलेबी, मिठाई, कॉफी, पानी पूरी आदि के स्टॉल लगाए। बच्चों के उत्पादों को खरीदने के लिए बाजार से भी काफी संख्या में लोग पहुंचे। प्रभारी प्राचार्य सत्यदेव यादव ने बच्चों की सराहना की। इस दौरान वीरेंद्र सिंह बोथ्याल, कमलेश जोशी, हेमा धोनी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष आनंद गिरी, पीटीए कोषाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह रावत, ललित मेहता, कैलाश सिंह धामी, ईश्वर सिंह भंडारी आदि रहे।

जनरल बीसी जोशी एपीएस पिथौरागढ़ में बाल सप्ताह पर कार्यक्रम हुए। इनमें शिक्षकों ने गीत गाकर, कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब मनोरंजन किया। शिक्षकों ने अभिभावक शिक्षक-सम्मेलन की एक प्रेरक लघुनाटिका प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य विनोद कुमार भामा ने विद्यार्थियों से विद्यार्जन के साथ नैतिक मूल्यों का व्यावहारिक जीवन में महत्व बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *