Fri. May 16th, 2025

राजाजी की चीला और मोतीचूर रेंज पर्यटकों के लिए खुली, पहले दिन 18 जिप्सियों में 71 सैलानी पहुंचे

लालढांग,  राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला व मोतीचूर रेंज और कार्बेट पार्क के ढिकाला जोन को मंगलवार को सैलानियों के लिए खोल दिया गया। चीला रेंज में पहले दिन 18 जिप्सियों में 71 सैलानी पार्क पहुंचे। वहीं, कार्बेट पार्क के ढिकाला जोन में पहले दिन 277 पर्यटक नाइट स्टे व डे सफारी के लिए पहुंचे। सुबह की पाली में चार कैंटरों से 63 व शाम को 58 पर्यटकों ने डे सफारी की।

इसके अलावा नाइट स्टे के लिए 37 जिप्सियों से 156 पर्यटक ढिकाला गए। जिसमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। उधर, कोटद्वार में कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ टाइगर रिजर्व फारेस्ट वन प्रभाग व सोनानदी अभ्यारण्य के दो गेट भी सैलानियों के लिए खोले गए

मानसून सीजन में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला व मोतीचूर और ढिकाला जोन 15 जून से 14 नवंबर तक बंद कर दिया जाता है। मंगलवार को राजाजी पार्क की उप निदेशक कहकशा नसीम ने रिबन काटकर गेट को सैलानियों के लिए खोला।

पहले दिन सैलानियों के साथ राज्य आंदोलनकारी और स्कूली बच्चों ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज जंगली जानवरों का दीदार के लिए प्रसिद्ध है। यहां टाइगर, हाथी, भालू आसानी से देखे जा सकते हैं।

ढिकाला में नाइट स्टे के लिए ओल्ड वन विश्राम गृह (एफआरएच) में पांच, न्यू एफआरएच में तीन, हटमेंट में सात, एनेक्सी में सात, कैबिन में तीन, खिनानौली विश्राम गृह में तीन, सर्पदुली में दो, गैरल में सात और सुल्तान में दो कक्ष हैं। इसके अलावा ढिकाला में सिंगल 24 डोरमेट्री, सर्पदुली में तीन व गैरल में आठ डोरमेट्री उपलब्ध हैं। यहां के लिए पर्यटकों को आनलाइन एडवांस बुकिंग करानी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *