Sun. Nov 24th, 2024

विश्व कप के पलों को फिर से जीने के लिए उत्साहित हूं -बेंजेमा

फीफा वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 20 नवंबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के 22वें संस्करण को लेकर न केवल फैंस बल्कि खिलाड़ी भी खासे उत्साहित हैं। हर कोई बस, इस पल को जी लेना चाहता है। जब 2018 में फ्रांस की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी तब टीम के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे। मैदान के बाहर हुई घटना के चलते उन्हें नेशनल टीम से निलंबित कर दिया गया था

लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और रीयल मैड्रिड के लिए किए गए दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में एकबार फिर से जगह बना ली।

2014 के बाद विश्व कप में वापसी को लेकर कितने उत्साहित हैं?

निश्चिततौर पर मैं विश्व कप के पलों को फिर से जीने के लिए बहुत उत्साहित हूं। 2014 में मैंने काफी लुत्फ उठाया था। हां, हमें जर्मनी से हारकर बाहर होना पड़ा था, लेकिन ब्राजील के विरुद्ध मुकाबले का अनुभव बेहद शानदार था। प्रशंसक, मैच, रंगीन और रोमांचक परिवेश का हिस्सा बनकर वास्तव में बहुत अच्छा लगा था।

फ्रांस ने 2018 में जब ट्राफी जीती, तब आप टीम का हिस्सा नहीं थे?

इसे भूल जाइए। मास्को में क्रोएशिया को हराकर फ्रांस को ट्राफी जीतते देखना सचमुच में सुखद था। रीयल मैड्रिड में अभ्यास सत्र के दौरान मैंने लुका मोड्रिच (क्रोएशियाई कप्तान) से कुछ मिनट फाइनल मैच को लेकर बात की और एंज्वॉय किया। उनकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन फाइनल में हमने उन्हें हराया।

बीते कुछ विश्व कप में मौजूदा चैंपियन का सफर अच्छा नहीं रहा है। क्या कहेंगे?

एक टीम के तौर पर हम बीते कुछ वर्षों से अच्छा खेल रहे हैं। आप हर वर्ष फुटबाल में सबकुछ नहीं जीत सकते। लेकिन कुल मिलाकर हमारी टीम एकजुट है और खिलाड़ी एक-दूसरे के लिए खेलते हैं, जो महत्वपूर्ण है। टीम में युवा जोश और अनुभव का उपयुक्त मिश्रण है। हम एक खुशनुमा टीम हैं और हम अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं

ग्रुप चरण में आपका सामना डेनमार्क, आस्ट्रेलिया और ट्यूनिशिया से है। क्या यह आसान ग्रुप है?

बिल्कुल नहीं। विश्व कप में कोई भी ग्रुप आसान नहीं है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ 32 टीमें यहां खेलती हैं। देखिये इटली यूरोपियन चैंपियन है, लेकिन वह विश्व कप में जगह नहीं बना सकी। यही सारी कहानी बयां करता है

यूरो 2020 में चार गोल दागने के बावजूद स्विट्जरलैंड से मिली हार पर क्या कहेंगे?

यह वास्तव में बेहद पीड़ादायक था। एक समय हम 3-1 से बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन अंतिम दस मिनट में दो गोल खा बैठे। फिर मैच टाइब्रेकर में गया और टीम के साथ प्रशंसकों का दिल भी टूट गया। इससे चार साल पहले मैं टीम का हिस्सा नहीं था, जब फाइनल में पुर्तगाल से हमें अपनी ही जमीं पर हार मिली थी। यही फुटबाल है। आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी हर बार आपकी जीत सुनिश्चित नहीं कर सकता।

विश्व कप जीतने के बाद फ्रांस के कोच ने कहा था कि यूरो 2016 में मिली हार ने खिलाडि़यों को जीत के लिए प्रेरित किया?

कोच ने बिल्कुल सही कहा था। मैं अपने टीम साथियों को जानता हूं। मैंने उनमें से कुछ से बात की और सभी ने यही दोहराया कि यूरो कप में मिली हार उनके लिए स्वीकार करनी आसान नहीं थी। इस बार भी हम यूरो कप में राउंड आफ 16 से बाहर हो गए थे और अब विश्व कप में आए हैं। इससे हमें दुनिया को यह दिखाने की प्रेरणा मिली कि हम उससे बेहतर पाने के योग्य हैं

कतर में कौन सी टीम ट्राफी जीत सकती है?

विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में पसंदीदा जैसी कोई चीज नहीं होती। यह विश्व कप कतर में खेला जाएगा और मौसम बिल्कुल अलग होगा। कोच और टीम के साथ ज्यादा समय बिताए बिना खिलाड़ी यहां पहुंचेंगे। एशियाई टीमें आगे बढ़ने के लिए जो कुछ होगा, करेंगी। हर बार छह से सात ऐसी टीमें होती हैं, जो विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करती हैं। यह हम सभी के लिए सबसे मुश्किल विश्व कप होने वाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *