Fri. May 16th, 2025

धान क्रय केंद्रों पर तौल बंद होने से किसानों में आक्रोश

खटीमा। धान क्रय केंद्र बग्घा चौवन प्रथम एवं द्वितीय में तौल बंद होने से गुस्साए किसानों ने विधायक भुवन कापड़ी को ज्ञापन सौंपकर किसानों का धान तुलवाने की मांग की। विधायक ने खाद्य सचिव, एसएमआई और डीएम से वार्ता कर धान क्रय केंद्रों की लिमिट बढ़ाकर धान खरीदने के लिए कहा। विधायक ने कहा कि अधिकतर सेंटरों का खरीद कोटा पूरा हो चुुका है।

कांग्रेस कार्यालय पहुंचे बग्घा चौवन सहित अन्य ग्राम सभा के किसानों ने कहा कि इस बार क्रय केंद्रों को धान खरीद का लक्ष्य कम दिया था। किसानों के क्रय केंद्रों में पहुंचने से पूर्व क्रय केंद्रों ने हाथ खड़े कर लिए। बग्घा चौवन की ग्राम प्रधान पूजा दसौनी ने कहा कि यूसीएफ के गांव में दो क्रय केंद्र खोले गए हैं। प्रथम सेंटर का 2200 क्विंटल और द्वितीय सेंटर का 3500 क्विंटल धान किसानों के घरों में डंप बताया जा रहा है। सेंटर प्रभारी इस खरीद को लक्ष्य से अधिक बताते हैं।

उपनेता प्रतिपक्ष एवं विधायक ने खाद्य सचिव, डीएम सहित एसएमआई के अधिकारियों से वार्ता कर खरीद सेंटरों का कोटा बढ़ाने के लिए कहा। इधर एसएमआई जगदीश कलौनी ने खरीद से वंचित चल रहे किसानों से अपना धान मंडी परिसर स्थित आरएफसी के सेंटरों पर लाने को कहा। ज्ञापन देने वालों में धरम सिंह दसौनी, सुंदर सिंह, मनोज, खुशी राम, पंकज, नंदन सिंह, गंगा सिंह, लक्ष्मण सिंह, नरेंद्र सिंह, ध्यान सिंह, कुंदन सिंह, दान सिंह, पुष्कर सिंह, उत्तम सिंह, त्रिभुवन सिंह, त्रिलोक सिंह, विरेंद्र कुमार आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *