निर्माणाधीन बहुमंजिला अपार्टमेंट को एमडीडीए ने किया सील
विस्थापित क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए जा रहे तीन बहुमंजिला अपार्टमेंट को एमडीडीए ने सील कर दिया। एमडीडीए ने निर्माण कार्य दोबारा शुरू करने पर निर्माणकर्ताओं को कार्रवाई की चेतावनी दी।
बुधवार को एमडीडीए की टीम ने आम बाग और निर्मल ब्लॉक में छापामारा। इस दौरान टीम ने आम बाग में एक और निर्मल बाग में दो निर्माणाधीन बहुमंजिला अपार्टमेंट को सील कर दिया। एमडीडीए के सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि आम बाग में गौरव किंगर, निर्मल बाग में दिनेश रावत और प्राची, स्वाति के निर्माणाधीन अपार्टमेंट को सील किया गया है।
बताया कि रिहायशी क्षेत्र में नियम विरुद्ध जी 4 और जी 5 श्रेणी के अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा था। अपार्टमेंट के निर्माण के लिए नक्शा भी पास नहीं कराया गया था। निर्माणकर्ताओं ने नोटिस के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखा। प्राधिकरण ने तीनों अपार्टमेंट को सील कर दिया है। प्राधिकरण विस्थापित क्षेत्र में लगातार अवैध निर्माणों को चिह्नित कर रहा है। निर्माणकर्ताओं को नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण कार्यों की सीलिंग को लेकर अभियान जारी रहेगा। टीम में जेई मनीष रावत, सुपरवाइजर एसएन भट्ट, मेघराज और पुलिसकर्मी शामिल रहे