चंपावत। युवा कल्याण विभाग की ओर से गोरलचौड़ मैदान में आयोजित खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताएं बुधवार को संपन्न हो गई। पांचवें और अंतिम दिन अंडर-21 की फुटबाल प्रतियोगिता हुई जिसमें स्पोर्ट्स क्लब ने जवाहर नवोदय विद्यालय को 3-0 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता।
प्रतियोगिता में चंपावत ब्लॉक की तीन टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच नवोदय विद्यालय और बद्रर्स इलेवन के बीच हुआ जिसमें नवोदय ने 6-0 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में स्पोर्ट्स क्लब ने नवोदय को शिकस्त दी।
निर्णायक की भूमिका में महेंद्र बोहरा, अमित वर्मा, प्रदीप बोहरा, चंदन सिंह अधिकारी, मुकेश टम्टा, हरीश पांडेय, किशोर पंगरिया, शंकर पांडेय, जगमोहन, सुरेश प्रसाद, बीना चौधरी, सरस्वती अधिकारी, निर्मला खाती, मनोज कलौनी आदि रहे। संचालन रघुराज देउपा और आंखों देखा हाल रवींद्र चौधरी ने सुनाया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हिमांशु कुमार भियाल, ब्लॉक खेल प्रशिक्षक सुरेश जोशी, श्याम प्रसाद, शोभा गड़कोटी, मोहन जोशी, भुवन, मुन्ना राय आदि मौजूद रहे।