इरफान पठान ने कहा है कि भारतीय टीम को जीत की लय हासिल करने के लिए कुछ बदलाव करने होंगे
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि भारतीय टीम को जीत की लय हासिल करने के लिए कुछ बदलाव करने होंगे। भारतीय टीम को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पिछले विश्वकप मे में भी भारतीय टीम इसी प्रकार हारी थी। पठान ने कहा कि टीम के पास निडर सलामी बल्लेबाज होने चाहये जो विकेट बचाने की जगह आक्रामक होकर विरोधी बल्लेबाजों की पिटाई कर दें। इस प्रकार के बल्लेबाजों के पास किसी भी गेंदबाजी क्रम को धवस्त करने की क्षमता होनी चाहिये। जिससे कि टीम शुरुआत में तेजी से रन बना सके। भारतीय टीम के बल्लेबाज विश्वकप के पावर प्ले में नाकाम रहे थे। इसके अलावा गेंदबाजी में कलाई के स्पिनर को रखें। यह आक्रामक रुख वाले स्पिनर होने चाहिये जो टीम के लिए विकेट ले सकें।
पठान ने साथ ही कहा भारतीय टीम के पास तेज गेंदबाज तो हैं लेकिन ऐसे नहीं जो विरोधी बल्लेबाजों को शुरुआत में ही बेबस कर दें। हमें ऐसा तेज तेज गेंदबाजी आक्रमण जो विकेट निकाल सके। इसके अलावा कहा कि कप्तान बदलने से परिणाम नहीं बदलेंगे। इसलिए उसमें बदलाव करने की जगह टीम को अपना रवैया बदलना होगा।