Sun. May 18th, 2025

पशुपालकों की आय बढ़ाने में सहायक होगी गोट वैली योजना: गढ़िया

बागेश्वर। इंटर कॉलेज असों में आयोजित कार्यक्रम में गोट वैली योजना का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि योजना पशुपालकों की आय बढ़ाने में सहायक होगी। कार्यक्रम में 10 पशुपालकों को बकरियां भी प्रदान की गईं।

गोट वैली योजना का शुभारंभ विधायक गढ़िया, जिपं अध्यक्ष बसंती देव और डीएम अनुराधा पाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। विधायक गढ़िया ने कहा कि जिला कृषि और पशुपालन के लिए जाना जाता है। गोट वैली योजना के आने से जिले के पशुपालन को ऊंचाई तक ले जाने में मदद मिलेगी। योजना से जहां पशुपालकों को रोजगार मिलेगा, वहीं व्यावसायिक बकरी पालन के अवसर भी बढ़ेंगे। जिपं अध्यक्ष देव ने क्षेत्र के लोगों से सरकार की इस योजना का लाभ उठाने को कहा। डीएम पाल ने कहा कि गोट वैली का उद्देश्य व्यावसायिक गोट फार्मिंग को केंद्रित कर एकीकृत व समेकित आजीविका मॉडल विकसित करना है।

कार्यक्रम में भूपाल सिंह, गोकुल सिंह, मुन्नी देवी, जय राम, भास्करानंद जोशी, राजेश कुमार जोशी, चंदन सिंह मेहता, जयंत सिंह, भरत सिंह और सुंदर सिंह को बकरियां प्रदान की गई। वहां पर ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू, हरीश मेहरा, विक्रम सिंह शाही, जिपं सदस्य रेखा आर्या, प्रधान शशि शाही, एसडीएम मोनिका, संयुक्त निदेशक हरीश चंद्र जोशी, सीवीओ डॉ. रविंद्र चंद्रा, तहसीलदार पूजा शर्मा, भगवत कोरंगा आदि मौजूद रहे।
कार्यशाला में की शिरकत
बागेश्वर। विधायक सुरेश गढ़िया और डीएम अनुराधा पाल नेे इंटर कॉलेज असों बीआरसी में निपुण भारत अभियान के तहत चल रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, स्कूल सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत की। वहां पर प्रधानाचार्य रमेश चंद्र टम्टा, कार्यक्रम समन्वयक चंद्र शेखर पाठक, प्रकाश टाकुली आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *