Tue. Apr 29th, 2025

रौनक बनकर महमूद ने हिन्दू लड़की को जाल में फंसाया, लखनऊ में love jihad का एक और केस

लखनऊ: लखनऊ में लव जिहाद (love jihad) का एक और मामला सामने आया है, जिसमें महमूद नाम के एक शख्स पर रौनक बनकर एक हिन्दू युवती से नाम बदलकर प्रेम के जाल में फंसाने और शादी करने का आरोप लगा है। हिन्दू युवती से नाम बदलकर विवाह करने के इस केस में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले दुबग्गा थाना क्षेत्र की निधि गुप्ता को प्रेमी सूफियान द्वारा छत से फेंकने का केस हुआ था। अब रौनक चौरसिया बनकर महमूद ने हिन्दू लड़की का उत्पीड़न किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *