स्मार्ट शिक्षा डिजिटल बस से बच्चे लेंगे आधुनिक शिक्षा

रुद्रपुर। देहरादून के बाद अब कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर के बच्चों के लिए भी जिला प्रशासन की ओर से ‘स्मार्ट शिक्षा डिजिटल बस’ को शुरू किया गया है। इसमें कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों के लिए आधुनिक शिक्षा के सॉफ्टवेयर अपलोड किए गए हैं। कंप्यूटर के आगे बैठकर हेडफोन लगाते ही ऑटोमेटिक तरीके से कंप्यूटर चल पड़ेंगे। कंप्यूटर में बच्चे क्या-क्या कर सकते हैं इसकी जानकारी भी कंप्यूटर बच्चों को देगा।
मंगलवार को डीएम युगल किशोर पंत ने बीआरसी में एसआरएफ फाउंडेशन की ओर से सीएसआर मद से दिए गए स्मार्ट शिक्षा डिजिटल बस का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस बस में 20 कंप्यूटर व एक स्मार्ट स्क्रीन लगी हुई है। बस में तकनीकी शिक्षा के लिए सभी आवश्यक सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके संचालन के लिए दो शिक्षक भी बस में उपलब्ध रहेंगे।
बताया कि बस उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात रहेगी और भविष्य में काशीपुर क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भेजी जाएगी ताकि उन क्षेत्रों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। वहां एडीएम जय भारत सिंह, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह, एसआरएफ फाउंडेशन के प्लांट हेड राकेश राणा, निर्मल सिंह, राजाराम कराड़, एचआर हेड अंकित कुमार, एसआरएफ कार्यक्रम अधिकारी केके शर्मा, प्रमोद उप्रेती, शहनवाज, कमलेश मेहता आदि थे।
सौर ऊर्जा से संचालित होंगे सभी कंप्यूटर
रुद्रपुर। डिजिटल बस के ऊपर सोलर पैनल फिट किए गए हैं जिनसे पांच किलोवाट की ऊर्जा पैदा होती है। इसी ऊर्जा से बस में रखे 20 कंप्यूटर संचालित होते हैं। कंप्यूटर में एक्स्ट्रा मार्क्स सॉफ्टवेयर के माध्यम से एनसीईआरटी का कोर्स पढ़ाया जाता है। इसमें बच्चों को तस्वीरें और ग्राफिक्स के माध्यम से साउंड इफेक्ट के साथ कोर्स को पढ़ाया जाएगा