Fri. May 16th, 2025

स्वास्थ्य कार्यकर्त्‍ता के लिए अभिलेख सत्यापन 30 से, चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी किए प्रवेश पत्र

देहरादून: समूह-ग के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता (महिला) के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले अर्ह अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन आगामी 30 नवंबर से होगा। अभिलेख सत्यापन सबंधी दिशा-निर्देश उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। समय सारिणी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश पत्र पंजीकरण संख्या व पासवर्ड अंकित कर डाउनलोड किए जा सकते हैं

वर्षवार मेरिट के आधार पर होता है अभ्यर्थियों का चयन

परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन 20 दिसंबर तक किए जाएंगे। वर्षवार मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। दस्तावेजों की जांच में जिन 67 अभ्यर्थियों को अनर्ह पाया गया है। उनकी भी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बता दें, समूह-ग के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता (महिला) के 824 रिक्त पदों के लिए बीती 15 मार्च को विज्ञापन जारी किया गया था

आनलाइन आवेदन की तिथि 24 मार्च से 13 अप्रैल तक निर्धारित की गई थी। अंतिम तिथि तक कुल 4978 आवेदन प्राप्त हुए। जो कि रिक्त पदों के सापेक्ष कई अधिक है। दस्तावेजों की जांच के बाद अब चिकित्सा चयन बोर्ड अर्ह अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन करेगा। यह प्रक्रिया आगामी 30 नवंबर से शुरू होगी। प्रवेश पत्र औपबंधिक हैं और मात्र अभिलेख सत्यापन के लिए ही मान्य हैं। इसके आधार पर अभ्यर्थी चयन का कोई दावा नहीं कर सकता है।

वहीं, आनलाइन आवेदन पत्र में अंकित प्रविष्टियों से भिन्न कोई भी दावा मान्य नहीं होगा। अभ्यर्थी के शैक्षिक/वांछित प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराने व आवेदन पत्र से डाटा का सही मिलान न होने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। अभिलेख सत्यापन की तिथि पर क्या-क्या दस्तावेज लाने हैं, इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है। ऐसे में अभ्यर्थी सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *