Thu. May 15th, 2025

शैक्षिक भ्रमण के तहत दिल्‍ली पहुंचे बडकोट क्षेत्र के स्‍कूली बच्‍चे, बोले- पहले सिर्फ टीवी पर देखा था संसद भवन

उत्तरकाशी : नगर पालिका बडकोट क्षेत्र में संचालित न्यू होली लाइफ इंटर कालेज के छात्र-छात्राएं शैक्षिक भ्रमण के तहत दिल्ली के विभिन्न स्थलों और संसद भवन को देखने पहुंचे। इन छात्रों ने संसद भवन को पहले सिर्फ टीवी पर देखा था या किताबों में पढ़ा था। परंतु अपने शैक्षिक भ्रमण के तहत संसद भवन के अंदर जाकर वहां लोकसभा और राज्यसभा की व्यवस्था को जाना और साथ ही संसदीय लोकतंत्र एंव प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) को देखा। बच्चों के उत्साह को पार्लियामेंट लाइब्रेरी आफ इंडिया ने अपनी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर भी साझा किया

अधिकारियों ने बच्चों को दी जानकारी

न्यू होली लाइफ इंटर कालेज का दल बुधवार को संसद भवन पहुंचा। लोक सभा सचिवालय में मौजूद अधिकारियों ने बच्चों को जानकारी दी कि लोकसभा और राज्यसभा की बैठकों के साथ ही संयुक्त अधिवेशन किस कक्ष में होता है और वहां की क्या व्यवस्थाएं होती हैं। यह जानकारी भी बच्चों को उपलब्ध कराई।

बच्चों ने म्यूजियम का भी क‍िया अवलोकन

पार्लियामेंट अधिवेशन किस प्रकार से चलता है कौन-कौन उस में भाग ले सकते हैं, इसके अलावा बच्चों द्वारा पूछे गए तमाम सवालों के जवाब भी अधिकारियों ने दिए। बच्चों ने म्यूजियम का भी अवलोकन किया, जहां संसद सदनों में लोकसभा अध्यक्षों के भाषण, राष्ट्रपति के अभिभाषण आदि उपलब्ध थे। विद्यालय की प्रबंधक गायत्री बहुगुणा ने बताया कि सीमांत जिले के इस विद्यालय की ये की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि छात्र छात्रा भारत देश के सर्वोच्च विधायी निकाय तक पहुंचे हैं

शैक्षिक भ्रमण से बच्चे बेहद ही उत्साहित

इस शैक्षिक भ्रमण से बच्चे बेहद ही उत्साहित हैं। आगे भी इस तरह की गतिविधि जारी रहेगी। विद्यालय के छात्र पारस रावत, सूरज डोभाल ने बताया कि उनके लिए यह अविस्मरणीय क्षण रहा है। क्योंकि विद्यालय स्तर पर हर साल छात्र संसद का गठन होता है जो कि सिर्फ अध्यापकों के निर्देशों के अनुरूप गठित किया जाता है। किंतु प्रत्यक्ष रूप में भारतीय लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण सर्वोच्च विधायी निकाय तक पहुंचना और समझना हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर कालेज की टीम के साथ प्रिंसिपल अशोक डिमरी, मनोज जोशी, प्रवीण, बृजमोहन, दीपिका, कृष्णा, दिनेश, अंजू आदि मौजूद रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *