Fri. May 16th, 2025

अब काठगोदाम से अमृतसर भी जाएगी ट्रेन, रेल मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

हल्द्वानी : व्यापारिक व धार्मिक दृष्टि से काठगोदाम से अमृतसर ट्रेन चलाने की वर्षों पुरानी मांग पर फिर चर्चा शुरू हो गई है। गुरुवार को केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। रेल मंत्री ने इस ट्रेन को चलाने के लिए अधिकारियों को जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए

केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि ऊधम सिंह नगर, नैनीताल और उत्तर प्रदेश के रामपुर आदि जिलों से प्रतिदिन सिख समाज समेत अन्य श्रद्धालु हजारों की संख्या में श्री हरमंदिर अमृतसर एवं डेरा व्यास व वैष्णो देवी के लिए आवागमन करते हैं, लेकिन काठगोदाम से अमृतसर के लिए रेल सेवा नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। भट्ट ने रेल मंत्री से कहा कि उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। यहां पर हर घर हर परिवार से एक न एक सदस्य सेना में कार्यरत है। ऐसे में सैनिकों का अटारी बॉर्डर, बागा बॉर्डर व जम्मू कश्मीर आना-जाना लगा रहता है

जनता भी कई बार उठा चुकी है मांग

स्थानीय जनता भी लंबे समय से काठगोदाम से अमृतसर ट्रेन चलाने के लिए मांग उठा चुकी है। इसी मांग को देखते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले और उनसे ट्रेन चलाने का अनुरोध किया। भट्ट ने रेल मंत्री से कहा कि काठगोदाम से अमृतसर ट्रेन का संचालन हो जाए तो यहां के लोगों को काफी सुविधा के साथ-साथ अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी विश्वविख्यात नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब आने में आसानी होगी। इस पर रेल मंत्री ने अधिकारियों को जल्द प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *