Sat. May 3rd, 2025

राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

मैनपुरी । लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सूची में कुल 40 नाम शामिल हैं। इसके अलावा जिले की सदर सीट से विधायक और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को भी स्टार प्रचारक बनाया है।
स्टार प्रचारकों में जिले के विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री को भी शामिल किया गया है। सूची में राधामोहन सिंह, चौधरी भूपेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, धर्मपाल, संजीव वालयान, बीएल वर्मा, एसपी सिंह बघेल, साध्वी निरंजन ज्योती, सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, धर्मपाल सिंह, कपिल देव अग्रवाल, जेपीएस राठौर, गिरीश यादव, असीम अरुण, बलदेव ओलख, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सिंह, दानिश आजाद अंसारी, मुख्तार अब्बास नकवी, रामशंकर कठेरिया, चौधरी वीरेंद्र सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, मोहित बेनीवाल, रजनीकांत माहेश्वरी, सत्यपाल सिंह, मानवेंद्र सिंह लोधी को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *