नार्को टेस्ट से सुलझेगी श्रद्धा मर्डर की गुत्थी:आरुषी हत्याकांड हो या कुर्ला रेप; नार्को टेस्ट में आरोपियों ने क्या राज खोले
श्रद्धा मर्डर केस अब एक पहेली बनता जा रहा है। आरोपी आफताब लगातार गुमराह कर रहा है। पुलिस ने दिल्ली की साकेत कोर्ट से नार्को टेस्ट की मांग की थी, जिसकी अनुमति मिल गई है। पुलिस नार्को टेस्ट के जरिए आफताब से पांच प्रमुख बातें उगलवाना चाहती है, जिससे हत्या की गुत्थी को सुलझाया जा सके…
1. श्रद्धा का मर्डर क्यों किया?
2. श्रद्धा का मर्डर कैसे किया?
3. श्रद्धा का शव कहां ठिकाने लगाया?
4. मर्डर वेपन और अन्य सबूत कहां हैं?
5. हत्या में और कौन-कौन लोग शामिल हैं?
नार्को टेस्ट से कुछ बातें साफ जरूर हो सकती हैं, लेकिन इसके जरिए हमेशा चौंकाने वाले खुलासे नहीं होते। नार्को टेस्ट रिपोर्ट को कोर्ट सबूत भी नहीं मानता है। हमने 5 पांच पुराने केस उठाए हैं और जानने की कोशिश की है कि हत्या की गुत्थी सुलझाने में नार्को टेस्ट कितना मददगार होता है।