Thu. May 15th, 2025

फुटबाल वर्ल्ड कप में आखिरी बार दिखेंगे ये बड़े-बड़े फुटबाल सितारे

नई दिल्ली, फुटबाल इतिहास के दो सबसे सफल खिलाड़ी लियोन मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो कतर में अपना पांचवां विश्व कप खेलेंगे, जो उनका अंतिम विश्व कप होगा। मेसी और रोनाल्डो ने 2006 में विश्व कप पदार्पण किया था, लेकिन अपनी टीम को अब तक ट्राफी नहीं दिला सके हैं। इन दोनों के अलावा कई ऐसे बड़े नाम हैं, जो 2026 विश्व कप में नहीं दिखेंगे। आइए नजर डालते हैं अंतिम विश्व कप खेलने वाले बड़े सितारों पर

लियोन मेसी (अर्जेंटीना) विश्व कप पदार्पण : 2006 पाजीशन : फारवर्ड,  मैच 165, गोल 91- कतर विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके मेसी के पास अर्जेंटीना को खिताब जिताने का आखिरी मौका होगा। इससे पहले उनकी कप्तानी में टीम 2014 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जर्मनी की टीम से हार झेलनी पड़ी। 35 वर्षीय मेसी ट्राफी जीतकर अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से शानदार तरीके से विदाई लेना चाहेंगे

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) विश्व कप पदार्पण : 2006 पाजीशन : फारवर्ड,  मैच 191, गोल 117-  क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी कतर में अपना पांचवां विश्व कप खेलने उतरेंगे। रोनाल्डो 37 वर्ष के हो चुके हैं और अगला विश्व कप खेलना असंभव है। पुर्तगाल की टीम काफी मजबूत है और कप्तान रोनाल्डो ट्राफी के साथ विश्व कप से विदा लेना चाहेंगे। पुर्तगाल अब तक सिर्फ दो बार सेमीफाइनल में पहुंचा है।

थामस मुलर (जर्मनी) विश्व कप पदार्पण : 2010 पाजीशन : फारवर्ड,  मैच 118, गोल 44 2014 में विश्व कप जीतने वाली जर्मन टीम के सदस्य रहे मुलर तकनीकी रूप से बेहद मजबूत हैं। 33 साल की उम्र में भी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। 2014 के सेमीफाइनल में ब्राजील पर 7-1 की जीत में मुलर की अहम भूमिका रही थी। 16 विश्व कप मैचों में अब तक 10 गोल दाग चुके मुलर का यह आखिरी विश्व कप होगा

राबर्ट लेवानदोवस्की (पोलैंड) विश्व कप पदार्पण : 2018 पाजीशन : फारवर्ड,  मैच 134, गोल 76- पोलैंड के राबर्ट लेवानदोवस्की एक और स्टार स्ट्राइकर होंगे, जिनका यह अंतिम विश्व कप होगा। बार्सिलोना में शामिल होने के बाद 34 वर्षीय लेवानदोवस्की शानदार फार्म में हैं और सभी प्रतियोगिताओं में 14 गोल दाग चुके हैं। पोलिश टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी लेवानदोवस्की इसी फार्म को कतर में भी जारी रख टूर्नामेंट में अपनी चमक बिखेरना चाहेंगे

एडिनसन कवानी (उरुग्वे) विश्व कप पदार्पण : 2010 पाजीशन : फारवर्ड,  मैच 133, गोल 58- एडिनसन कवानी कतर में आखिरी बार उरुग्वे की जर्सी में दिखाई देंगे। मैनचेस्टर युनाइटेड छोड़ने के बाद कवानी वेलेंसिया में शामिल हो गए ताकि विश्व कप से पहले उन्हें ज्यादा खेलने का मौका मिल सके। उरुग्वे के लिए 133 मैच खेल चुके 35 वर्षीय कवानी अपना चौथा विश्व कप खेलेंगे और टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं

लुका मोड्रिक (क्रोएशिया) विश्व कप पदार्पण : 2006 पाजीशन : मिडफील्डर,  मैच 155, गोल 23- पिछले विश्व कप में क्रोएशिया को फाइनल में पहुंचाने में मोड्रिक का अहम योगदान था। फाइनल में भले ही क्रोएशियाई टीम को फ्रांस से हार मिली उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें गोल्डन बाल पुरस्कार दिया गया था। 37 वर्षीय यह मिडफील्डर कतर में अपना अंतिम विश्व कप खेलेगा, लेकिन इस बार भी टीम को उनसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

 

मैनुअल नुएर (जर्मनी) विश्व कप पदार्पण : 2010 पाजीशन : गोलकीपर,  मैच 114-  मैनुअल नुएर यूरोप के सबसे बेहतरीन गोलकीपरों में से एक हैं और 2014 विश्व कप के फाइनल में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वेश्रेष्ठ गोलकीपर का अवार्ड मिला था। जर्मन गोलकीपर 36 वर्ष के हो चुके हैं और विश्व कप में संभवत: आखिरी बार दिखेंगे। जर्मनी के पास एक मजबूत टीम है, लेकिन यह तय नहीं कि इस बार वह कितना आगे बढ़ेंगे। लेकिन अगर जर्मनी को ट्राफी जीतनी है तो उसमें नुएर काफी अहम होंगे।

लुइस सुआरेज (उरुग्वे) विश्व कप पदार्पण : 2010 पाजीशन : फारवर्ड,   मैच 134, गोल 68- कवानी की तरह ही लुइस सुआरेज उरुग्वे के दूसरे खिलाड़ी हैं, जो 2022 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले लेंगे। अपने समय के सर्वेश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक सुआरेज उरुग्वे के लिए सर्वोच्च गोल स्कोरर रहे हैं। 35 वर्षीय सुआरेज को कतर में भले ही ज्यादा खेलने का मौका न मिले, लेकिन उनकी उपस्थिति टीम के लिए काफी अहम होगी।

करीम बेंजेमा (फ्रांस) विश्व कप पदार्पण : 2010 पोजीशन : फारवर्ड,  मैच 97, गोल : 37- रीयल मैड्रिड के लिए असाधारण प्रदर्शन करने वाले बेंजेमा को यूरो 2020 कप के लिए फ्रांस की टीम में वापस बुलाया गया था। बेंजेमा से फ्रांस को काफी उम्मीदें होंगी क्योंकि उसके कई स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। इस साल बैलन डिओर जीतने वाले बेंजेमा शानदार फार्म में हैं। हालांकि, बेंजेमा 34 वर्ष के हो चुके हैं और उनका यह अंतिम विश्व कप माना जा रहा है।

एंजल डि मारिया (अर्जेंटीना) विश्व कप पदार्पण : 2010 पोजीशन : विंगर,  मैच 124, गोल: 27-  अर्जेंटीना के लिए अहम मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले एंजल डि मारिया टीम के स्टार खिलाडि़यों में से एक हैं। कोपा अमेरिका कप के फाइनल में मारिया ने गोल कर टीम को चैंपियन बनाया था। मारिया भी 34 वर्ष के हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद अपने क्लब युवेंट्स के लिए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मेसी की तरह ही मारिया के पास भी अपनी टीम को चैंपियन बनाने का यह अंतिम मौका है।

-केविन डि ब्रूने (बेल्जियम) विश्व कप पदार्पण : 2014पोजीशन : मिडफील्डर, मैच 93, गोल 25- मैनचेस्टर सिटी और बेल्जियम के मिडफील्डर केविन डि ब्रूने आखिरी विश्व कप खेलने का संकेत दे चुके हैं। ब्रूने ने हाल ही में कहा था कि मैं अब 31 वर्ष का हो चुका हूं और नहीं जानता कि अगले चार साल में क्या होगा। यह मेरा तीसरा विश्व कप होगा और शायद आखिरी भी।

नेमार (ब्राजील) विश्व कप पदार्पण : 2014पोजीशन : फारवर्ड, मैच 121, गोल 75- ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार दो विश्व कप खेल चुके हैं और यह उनका तीसरा विश्व कप होगा। 30 वर्षीय नेमार ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था कि वह अगला विश्व कप खेलेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है। कतर में होने वाला विश्व कप मैं अपना अंतिम मानकर खेलूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *