बोर्ड बैठक में नाराज पांच सदस्यों ने किया वाकआउट
जिला पंचायत के हाल में हुए उपचुनाव के बाद पहली बोर्ड बैठक हंगामेदार रही। हालांकि बहुमत होने के कारण अध्यक्ष को प्रस्ताव पास कराने में दिक्कत नहीं हुई। कुछ प्रस्तावों पर सहमति न बनने से पांच नाराज सदस्यों ने बैठक से वाकआउट किया। उनका आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष सभी सदस्यों को साथ लेने के बजाय अपनी मनमर्जी से कार्य करना चाहतीं हैं। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह का कहना है कि विकास कार्यो में उक्त सदस्य पहले भी विरोध करते रहे हैं। अधिकांश सदस्य सदन की कार्यवाही से सहमत हैं।
जिला पंचायत सदस्य नरेंन्द्र बिष्ट, कुलदीप कंडारी, ज्योति देवी, रेखा बुटोला चौहान, गणेश तिवारी ने कहा कि जिला पंचायत के विवेकाधीन और जिलानिधि पर जिला पंचायत अध्यक्ष की कार्रवाई संतोषजनक नहीं है