रोनाल्डो ने विश्व कप से पहले लियोनल मेसी को बताया ‘महान इंसान’, संन्यास को लेकर कही बड़ी बात

दुनिया के सर्वकालिक महान फुटबॉल खिलाड़ियों में एक पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो कतर में होने वाले विश्व कप से पहले चर्चा में हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड और कोच एरिक टेन हैग पर की आरोप लगाए। उनका कहना है कि क्लब में उनके साथ धोखा हुआ है। रोनाल्डो ने उसी इंटरव्यू में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी की जमकर तारीफ की है।
रोनाल्डो और मेसी 15 साल से अधिक समय से एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। दोनों के बीच फुटबॉल मैदान पर होने वाली भिड़ंत को लोग काफी पसंद करते हैं। लंबे समय तक मेसी स्पेन के क्लब बार्सिलोना और रोनाल्डो रियल मैड्रिड के लिए खेले हैं। उस दौरान दोनों कई बार आमने-सामने हुए। अब मेसी फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन और रोनाल्डो इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेल रहे हैं।