Mon. Nov 25th, 2024

संयुक्त टीम ने 2 किलो 300 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 तस्कर दबोचे

जनपद उत्तरकाशी🤣 पुलिस टीमों को संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये दिन-रात चैकिंग में लगाया हुआ है।
इस क्रम में थानाध्यक्ष पुरोला कोमल सिंह रावत व एसओजी प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व मे गत रात्रि में *SOG एवं पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी/चैकिंग हेतु क्षेत्र में भेजी गई। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर जाल बुनते हुये चैकिंग के दौरान स्थान स्यूरी बैंड़, नौगांव-डामटा रोड के पास से बर्फीया लाल व विक्रम सिंह नामक 2 व्यक्तियो को क्रमशः 1 किलो 100.5 ग्राम व 1 किलो 200.6 ग्राम अवैध चरस (कुल 2 किलो 300.11 ग्राम अवैध चरस) के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर दोनो युवकों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। अभियुक्तों को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। पुछताछ मे अभियुक्तो द्वारा बाताया गया कि वह चरस को लाखामण्डल के आस-पास से इकट्ठा कर उसको मुनाफे के लिये पुरोला व नौगांव की तरफ बेचने जा रहे थे।

नाम पता अभियुक्तगण –
1. बर्फीया लाल पुत्र पत्ति लाल निवासी ग्राम करडा,पुरोला उत्तरकाशी उम्र 36 वर्ष ।
2. विक्रम सिंह पुत्र तेक बहादुर निवासी शेरा लाखामण्डल थाना चकराता, देहरादुन उम्र 35वर्ष ।

*बरामद माल-* 2 किलो 300.11 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब- 2,30000 रु0/)

*गिरफ्तार / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 अशोक कुमार- प्रभारी एसओजी उत्तरकाशी
2. उ0नि0 राजेश कुमार- चौकी प्रभारी नौगांव
3. का0 धर्मेंद्र परमार
4. का0 रघुवीर पंवार
5. का0 पूरण तोमर
6. का0 ओसाब खान- एसओजी उत्तरकाशी
7. का0 अनिल तोमर- एसओजी बड़कोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *