Thu. May 15th, 2025

सीएम धामी बोले- 2025 तक उत्तराखंड को बनाएंगे नशामुक्त प्रदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक नशामुक्त प्रदेश बनाया जाएगा। शुक्रवार को बनबसा खेल मैदान में रामदल संस्था की ओर से नशामुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत हुए फुटबाल मैच के शुभारंभ मौके पर सीएम ने कहा कि सरकार ने नशे की रोकथाम के लिए रोडमैप तैयार किया है। इसके लिए पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अलावा सामाजिक संगठनों की भी मदद ली जाएगी। आम लोगों को नशामुक्ति के कार्यक्रम से जोड़कर जन अभियान का रूप दिया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों में भी भारत का डंका बज रहा है और उत्तराखंड सरकार भी नई खेल नीति लागू कर प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाने का काम कर रही है। इसके लिए खिलाड़ी उन्नयन योजना से लेकर छात्रवृत्ति सहित कई कदम उठाए गए हैं।

इससे पहले टनकपुर के नवयोग ग्राम में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के मौके पर नवयोग सूर्योदय सेवा समिति की ओर से लगाए गए प्राकृतिक चिकित्सा एवं नवयोग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक चिकित्सा को उपचार की अचूक पद्धति बताते हुए इसे लोकप्रिय बनाने का आह्वान किया। सीएम ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए शरीर पर मिट्टी का लेप लगाकर मड बाथ का शुभारंभ किया।

नवयोग संस्थान के मुखिया डॉ. नवदीप जोशी ने प्राकृतिक चिकित्सा की खूबियां बताई। डॉ. देवीदत्त जोशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. अशोक वाष्णेय, जेएनयू दिल्ली के खेल विभाग निदेशक डॉ. विक्रम सिंह, डिप्लोमेट योग एवं संस्कृत डॉ. धीरज जोशी, डॉ. मंजरी जोशी आदि ने विचार रखे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मां शारदा नदी इस क्षेत्र की पहचान से जुड़ी पवित्र नदी है। जो न केवल आस्था की प्रतीक है बल्कि लोगों को रोजगार भी दे रही है। शारदा नदी में दुग्धाभिषेक और आरती के बाद उन्होंने कहा कि मां शारदा के घाट पर नियमित रूप से आरती होगी। इसके लिए उन्होंने डीएम को प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।
मां पूर्णागिरि धाम के अलावा चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के पौराणिक मंदिरों और स्थानों को मंदिर माला मिशन के तहत जोड़कर सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा। सीएम ने कहा कि यहां नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कई काम चल रहे हैं। बाद में सीएम धामी ने शारदा घाट पर बाढ़ सुरक्षा से संबंधित कार्यों का जायजा लिया। सिंचाई विभाग के एई आरके यादव ने यहां चल रहे कार्यों एवं भविष्य के लिए प्रस्तावित कार्यों की मानचित्र के जरिये जानकारी दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला स्तर की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से जिले में ही निदान करने के निर्देश अफसरों को दिए। शुक्रवार को टनकपुर के सीएम कैंप कार्यालय में ‘मुख्य सेवक आपके द्वार’ के तहत जन संवाद कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि जिला स्तर से संबंधित फाइल शासन या सीएम सचिवालय पहुंचने पर अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। चंपावत को मॉडल जिले के रूप में विकसित करने में अधिकारियों की संजीदगी और जवाबदेही जरूरी है। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं।

इस दौरान 101 समस्याएं आईं जिनमें 70 से अधिक समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश परगाई ने सूखीढांग-डांडा-मीडार सड़क पर डामरीकरण कराने, मोबाइल नेटवर्किंग सहित अन्य आधारभूत दिक्कतों को दूर करने का आग्रह किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन सहित तमाम व्यापारियों ने टनकपुर से मथुरा रेल सेवा को नियमित रूप से चलाने और पूर्णागिरि मेले में आने वाली निजी बसों को टनकपुर में रोकने का आग्रह किया। बाद में सीएम ने खूना निवासी फकरूद्दीन को आर्थिक सहायता का 50 हजार रुपये का चेक दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक पाठक, चेयरमैन हेमंत कुमार वर्मा, शिवराज कठायत, डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी, एसपी देवेंद्र पींचा, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम हिमांशु कठायत के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *