कांग्रेस के सांगठनिक जिलों के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त,
देहरादून: प्रदेश कांग्रेस ने संगठनात्मक गतिविधियों के सुचारू संचालन और भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही अन्य कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए संगठनात्मक जिलों तथा महानगर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने इनकी नियुक्ति करते हुए सभी से राष्ट्रीय व प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है
प्रदेश अध्यक्ष माहरा द्वारा जारी सूची के अनुसार राजधानी देहरादून में महानगर कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी डा जसविंदर गोगी को सौंपी गई है, तो पछवादून का कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल को बनाया गया है। हरिद्वार महानगर का कार्यकारी अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी को बनाया गया है, जबकि हरिद्वार ग्रामीण की जिम्मेदारी राजीव चौधरी को दी गई है।
रुड़की ग्रामीण का कार्यकारी अध्यक्ष विधायक विरेंद्र जाति को बनाया गया है। ऊधमसिंह नगर में मुशर्रफ हुसैन को महानगर कार्यकारी अध्यक्ष काशीपुर, सीपी शर्मा को महानगर कार्यकारी अध्यक्ष रुद्रपुर और हिमांशु गाबा को कार्यकारी जिलाध्यक्ष ऊधमसिंह नगर का जिम्मा सौंपा गया है। नैनीताल में राहुल छिमवाल को कार्यकारी जिलाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है