खाने के शौकीन लोगों के लिए स्वर्ग है इंदौर : श्रीहर्ष मजेटी

छप्पन बाजार में इंदौरी स्ट्रीट फूड के लिए प्रसिद्ध जॉनी हॉट डॉग के मालिक विजय सिंह राठौर के साथ स्विगी के सह-संस्थापक श्रीहर्ष मजेटी।
इंदौर : श्रीहर्ष मजेटी ने कहा ‘इंदौर खाने के शौकीन लोगों के लिए स्वर्ग है। यहां आकर मैं चटखारे लेने पर मजबूर कर देने वाले चाट का स्वाद लेने और छप्पन बाजार एवं दक्षिण तुकोगंज बाजार घूमने का मौका नहीं गंवा सकता था। मैंने यहां स्विगी के माध्यम से हर हफ्ते हजारों ग्राहकों तक अनूठा स्वाद पहुंचाने वाले जॉनी हॉट डॉग और गुरुकृपा रेस्टोरेंट जाने को भी अपनी योजना में शामिल किया था।
इंदौर असल में देश में स्ट्रीट फूड की राजधानी है, जहां खाने में तरह-तरह के प्रयोग किए जाते हैं। अपने रेस्टोरेंट पार्टनर्स के साथ इंदौर के समृद्ध एवं विविधता से पूर्ण खानपान का अनुभव करते हुए और बेहतरीन फूड मार्केट्स में घूमकर मैं बहुत प्रसन्न अनुभव कर रहा हूं।’