आइएमए कैडेटों ने किया एलबीएसएनएए के प्रशिक्षुओं से संवाद, प्रशिक्षण और कामकाज का तौर तरीका जाना

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी भावी सैन्य अधिकारियों को बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण देने के साथ ही उनमें नेतृत्व क्षमता व व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान देती है। यहां प्रशिक्षण व्यवस्था को इसी अनुरूप विकसित किया गया है। ताकि राष्ट्र निर्माण में योगदान के साथ-साथ उनमें विभिन्न संस्थाओं व विभागों के कामकाज की समझ भी विकसित की जा सके।
इसी क्रम में जेंटलमैन कैडेटों ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी का दौरा कर वहां के तौर तरीके जाने। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अकादमी के प्रशिक्षुओं से संवाद किया
आइएमए अफसरों ने बताया कि एलबीएसएनएए मसूरी में जेंटलमैन कैडेटों ने प्रशिक्षुओं से बातचीत की। उनसे प्रशिक्षण और कामकाज का तौर तरीका जाना।
इसके अलावा एलबीएसएनएए और आइएमए कैडेटों की मिश्रित टीमों ने फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल आदि प्रतियोगिता खेली। खेल गतिविधियों के दौरान वे एक दूसरे से अपने अनुभव साझा करते रहे। उन्होंने अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक सहायक व भरोसेमंद माहौल में संघर्षों को प्रबंधित किया।
साथ ही सफलता हासिल करने के लिए मजबूत आंतरिक समन्वय और टीम भावना का प्रदर्शन किया। यह पहल भविष्य के प्रशासनिक और सैन्य अधिकारियों के बीच नागरिक-सैन्य सौहार्द को बढ़ावा देगी, जो देश के एकीकृत विकास के साथ-साथ राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा के उद्देश्यों को बढ़ावा देगी। कहा कि भविष्य में अन्य संस्थानों के साथ भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे