एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा की टीम रही विजेता
(चंपावत)। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता में एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा की टीम ने विजय हासिल की। रविवार को देवीधुरा राजकीय महाविद्यालय में हुए फाइनल मुकाबले में अल्मोड़ा ने पिथौरागढ़ को शिकस्त दी। डॉ. रजनी मेहरा के संचालन में हुए कार्यक्रम में विजेताओं को ब्लॉक प्रमुख सुमनलता ने पुरस्कृत किया।
इससे पूर्व रविवार सुबह अल्मोड़ा की टीम ने सेमीफाइनल बागेश्वर और पिथौरागढ़ ने मेजबान देवीधुरा को हराया। रेफरी मुख्य कोच खड़क सिंह बोहरा, गौरव उपाध्याय, प्रदीप जोशी, श्याम मोहन भट्ट, अजय पटेल थे। प्राचार्या डॉ. गीता श्रीवास्तव, अल्मोड़ा के क्रीड़ाधिकारी लियाकत अली, एसके सिंह, पीके रिछारिया, किरन बाली, दीपक जोशी, हेम चंद्र, कविता उप्रेती, संदीप, गायत्री, गरिमा, नवीन मेहरा, प्रधान नवीन राणा, ईश्वर बिष्ट, प्रकाश मेहरा, व्यापार संघ उपाध्यक्ष चंदन बिष्ट, विक्रम कठायत, दिनेश चम्याल, राहुल सती, सुदीप चम्याल, अर्जुन बिष्ट आदि मौजूद थे