दीक्षांत समारोह के लिए 291 पंजीकरण
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह एक दिसंबर को आयोजित होगा। इसके लिए अभी तक लगभग 291 छात्र ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं। समारोह से पूर्व 30 नंवबर को प्रतिभागियों का फुल ड्रेस रिहर्सल होगी।
चौरास स्थित स्वामी मन्मथन प्रेक्षागृह में कार्यक्रम होगा। समारोह ब्लेंडेड मोड यानि कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में संपन्न होगा। हालांकि पीएचडी के कुछ अभ्यर्थियों की शिकायत है कि रजिस्ट्रेशन विंडो उनको अपात्र बता रही है।
दीक्षांत समारोह के समन्वयक प्रो. वाईपी रैवानी ने बताया कि श्रीनगर, पौड़ी व टिहरी के स्नातकोत्तर उपाधिधारकों (सत्र 2021-22) और विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी संस्थानों के पीएचडी उपाधिधारकों को डिग्री वितरित की जाएगी। अभी पीएचडी के 60 और स्नातकोत्तर के 231 छात्र-छात्राएं पंजीकरण करवा चुके हैं। पीएचडी के जिन छात्र-छात्राओं के पंजीकरण में दिक्कत हो रही है, उसका भी समाधान किया जा रहा है।