Thu. May 15th, 2025

पर्यटन मंत्री ने 20 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, बोले- सड़कों को गड्ढा मुक्त बना रही सरकार

कोटद्वार: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रही है। सरकार का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना है। सतपाल महाराज ने रसिया महादेव पर्यटन आवास, महादेव पंपिंग योजना के साथ ही 20 करोड़ों की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

राजकीय इंटर कालेज बीरोंखाल व वेदीखाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सतपाल महाराज ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पंचायतों को मजबूत बनाने का कार्य किया जा रहा है। आपदा से ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए ग्राम प्रधानों को दस-दस हजार रुपये की राशि मुहैया करवाई जा रही है

उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस दौरान काबीना मंत्री ने बीरोंखाल इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज स्यूसी, रजकीय इंटर कालेज घोडीयानाखाल, राजकीय इंटर कालेज वेदीखाल, राजकीय इंटर कालेज सुंदरनगर, राजकीय प्राइमरी विद्यालय नागड़ी में लाखों की लागत से बनने वाली कक्षा एवं विद्यालय भवन निर्माण का शिलान्यस किया।

साथ ही महाराज ने 385.96 लाख की लागत से रसिया महादेव में बनने वाले पर्यटक आवास गृह, 1088.61 लाख रुपये से बनने वाली मैठाणाघाट-रसिया महादेव पंपिंग पेयजल योजना का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय वेदिखाल परिसर में पहुंचकर वार्षिक पत्रिका का भी विमोचन किया

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांती देवी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुयश रावत, बीरोंखाल भाजपा मंडल अध्यक्ष यशपाल गोरला, मुकेश पोखरियाल, ओमपाल सिंह, ध्यान पाल गुसाई, प्रेमसिंह नेगी, पाती राम ढौडियाल, दर्शन सिंह रिंगोड़ा, सुभद्रा देवी, दीप्ति प्रकाश आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *