Wed. May 14th, 2025

बागेश्वर के आठ सरकारी अस्पतालों में होंगे निर्माण कार्य

बागेश्वर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) काफलीगैर, कमेड़ीदेवी, बघर समेत आठ स्वास्थ्य केंद्र भवनों का सुधारीकरण होगा। इसके लिए बजट स्वीकृत हो गया है।

सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीएचसी काफलीगैर में चहारदीवारी के साथ ही मुख्य गेट का निर्माण होगा। छत की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए छह लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। ऐलोपैथिक अस्पताल खंतोली में 6.50 लाख रुपये की लागत से चैनल गेट का निर्माण, रैलिंग और दरवाजे-खिड़की की मरम्मत के साथ ही सीसी मार्ग का निर्माण होगा। स्वास्थ्य उप केंद्र कमेड़ीदेवी में 5.50 लाख रुपये की लागत से छत की मरम्मत, चहारदीवारी निर्माण और अन्य निर्माण कार्य होंगे। उप स्वास्थ्य केंद्र चलकाना में 3.50 लाख रुपये की लागत से चहारदीवारी मरम्मत, फर्श मरम्मत, खिड़की-दरवाजों की मरम्मत होगी।

उप केंद्र बघर में चार लाख की लागत से भवन की मरम्मत, पेंटिंग और अन्य मरम्मत कार्य होंगे। सीएचसी बैजनाथ में 3.50 लाख रुपये की लागत से छत, खिड़की-दरवाजे मरम्मत और अन्य मरम्मत कार्य होंगे। उप केंद्र धैना में 2.50 लाख की लागत से फर्श, खिड़की-दरवाजे मरम्मत आदि कार्य होंगे। सीएचसी कांडा में रैंप मरम्मत, अस्पताल परिसर में टाइल लगाने के लिए 3.50 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।
सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि उक्त कार्यों के टेंडर लगाए जा रहे हैं। निविदा एक दिसंबर को खोली जाएगी। निविदा संपन्न होने के बाद ठेकेदार से अनुबंध गठित किया जाएगा। निर्माण की अवधि डेढ़ महीने होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *